उलटफेर करने वाली टीम खुद हुई उलटफेर की शिकार, वनडे विश्वकप और क्वालिफायर से हुई बाहर

Webdunia
सोमवार, 26 जून 2023 (14:28 IST)
Ireland आयरलैंड ने ODI World Cup वनडे विश्वकप में कई उलटफेर किए हैं। वहीं एक द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से वनडे सीरीज हराई है। पाकिस्तान, इंग्लैंड वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को वनडे विश्वकप में हराने वाली आयरलैंड अब खुद ODI World Cup Qualifiers एकदिवसीय विश्वकप क्वालिफायर में उलटफेर का शिकार हो गई।

श्रीलंका से 133 रनों के हार के पहले ही आयरलैंड का सुपर 6 का टिकट खतरे में पड़ गया था क्योंकि टीम ओमान और स्कॉटलैंड से मैच हार बैठी थी। श्रीलंका से बड़ी हार के बाद आयरलैंड का ना केवल विश्वकप बल्कि जिम्बाब्वे में चल रहे वनडेविश्वकप क्वालिफायर्स का रास्ता भी समाप्त हो गया है।

क्वालिफायर्स में 3 मैचों में से 1 भी मैच नहीं जीत पाई आयरलैंड

आयरलैंड क्वालिफायर्स के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली एक बड़ी दावेदार टीम मानी जा रही थी। लेकिन आयरलैंड सुपर सिक्स तक भी नहीं पहुंच पाई। यही नहीं पहले 3 मैचों में उसको हार का सामना करना पड़ा। जिसका मतलब यह है कि 0 अंक के कारण अगर वह बचे 2 मैच जीत भी लेती है तो आगे नहीं जा पाएगी।

पहले मैच में ओमान से मिली 5 विकेटों से हार, फिर स्कॉटलैंड ने छीनी जीत

कश्यप प्रजापति (72), ज़ीशान मकसूद (59) और आकिब इलयास (52) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत ओमान ने एकदवसीय विश्व कप क्वालीफायर में पिछले सोमवार को उलटफेर करते हुए आयरलैंड को पांच विकेट से मात दी।आयरलैंड ने ओमान के सामने 282 रन का लक्ष्य रखा, जिसे विश्व रैंकिंग में 18वें नंबर की टीम ओमान ने 48.1 ओवर में हासिल कर लिया।

वहीं अनुभवी हरफनमौला माइकल लीस्क (61 गेंद, 91 रन) के आतिशी अर्द्धशतक की मदद से स्कॉटलैंड ने एकदिवसीय विश्व कप क्वालीफायर के रोमांचक मुकाबले में बुधवार को आयरलैंड को एक विकेट से मात दी।

आयरलैंड ने स्कॉटलैंड के सामने 50 ओवर में 287 रन का लक्ष्य रखा। इस स्कोर का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड के सात विकेट 152 रन पर गिर गये थे, लेकिन लीस्क ने आयरलैंड से जीत छीनते हुए अपनी टीम को पारी की आखिरी गेंद पर लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

श्रीलंका से हारकर क्वालिफायर्स में बाहर हुई आयरलैंड

श्रीलंका ने डिमुथ करुणारत्ने (103) के शतक और वानिंदू हसरंगा (79/5) के पंजे की बदौलत रविवार को विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-बी मुकाबले में आयरलैंड को 133 रन से रौंदकर सुपर-6 में प्रवेश किया।श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 325 रन बनाये, जिसके जवाब में आयरलैंड 192 रन पर ऑलआउट हो गयी।

आयरलैंड टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बावजूद श्रीलंका पर हावी नहीं हो सकी। पथुम निसंका (20) और कुसल मेंडिस (शून्य) के जल्दी आउट के बाद आयरलैंड के लिये विकेटों का अकाल पड़ गया। करुणारत्ने ने तीसरे विकेट के लिये सदीरा समरविक्रमा के साथ 168 रन की विशाल साझेदारी की। समरविक्रमा 86 गेंद पर चार चौकों की मदद से 82 रन बनाकर शतक से चूक गये, लेकिन करुणारत्ने ने 103 गेंद पर आठ चौकों की मदद से 103 रन की शतकीय पारी खेली।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

सूर्यकुमार यादव नहीं रहे नंबर 1 T20I बल्लेबाज, इस कंगारू ने छीना ताज

भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल की दुआ कर रहे हैं अफगान शरणार्थी

T20I World Cup में INDvsENG के मैच रहते हैं यादगार, बराबरी पर है आमने-सामने का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के पहले T20I World Cup विजेता टीम के ऑलराउंडर ने भारत का पलड़ा भारी माना

दिल्ली की जूडोका तूलिका मान ने पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया

अगला लेख
More