आयरलैंड ने पहले ही वनडे में वेस्टइंडीज को 124 रनों से हराकर किया उलटफेर

WD Sports Desk
गुरुवार, 22 मई 2025 (16:41 IST)
IREvsWI एंडी बैलबर्नी (112) की शतकीय, कप्तान पॉल स्टर्लिंग (54) और हैरी टेक्टर (56) की अर्धशतकीय पारियों के बाद बैरी मक्कार्थी (चार विकेट) और जॉर्ज डॉकरेल (तीन) विकेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आयरलैंड ने बुधवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 34.1 ओवर में 179 रन पर ढ़ेर कर मैच को 124 रनों से जीत लिया। आयरलैंड की वेस्टइंडीज पर यह जीत एक बड़ी उपलब्धि है।

304 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 9.4 ओवर में 31 रन पर अपने पांच विकेट गवां दिये। आलम यह था कि आयरलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नौसिखए की तरह एक-एक कर पवेलियन लौटते चले गये। वेस्टइंडीज का पहला विकेट एविन लुइस (दो) रनआउट के रूप में गिरा। इसके बाद केसी कार्टी (छह), ब्रैंडन किंग (19), आमिर जंगू (शून्य) पर आउट हुये।

इन तीनों बल्लेबाजों को बैरी मक्कार्थी ने आउट किया। कप्तान शे होप (दो) रन बनाकर बोल्ड आउट हुये। इसके बाद जस्टिन ग्रीव्स और रॉस्टन चेज ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 15वें ओवर में जॉश लिटिल ने जस्टिन ग्रीव्स (35) को आउटकर वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया। रॉस्टन चेज (55) और मैथ्यू फोर्ड (38) रन के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की 34.1 ओवर में 179 रन के स्कोर पर ढ़ह गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख