मैदान के बाहर भी दिल जीता किशन ने, इनको की पारी समर्पित, कप्तान कोहली भी हुए मुरीद

Webdunia
सोमवार, 15 मार्च 2021 (20:02 IST)
अहमदाबाद: भारतीय ओपनर झारखण्ड ईशान किशन ने 53 रन की अपनी अर्धशतकीय पारी अपने कोच के पिता को समर्पित की है जिनका कुछ दिन पहले निधन हो गया था।
 
किशन का यह पहला टी -20 मुकाबला था और वह अपनी अर्धशतकीय पारी से मैन ऑफ द मैच बने। इस युवा बल्लेबाज को इस मुकाबले से पहले बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन ने इन्तजार कराया। लेकिन किशन ने पारी के शुरूआती ओवरों में आने का पूरा फायदा उठाया। किशन ने एक मैच से ही टीम अपनी जगह पुख्ता की है जिससे अब दिल्ली के ओपनर शिखर धवन को वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
 
पारी के दौरान किशन ने जब छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया तो कप्तान विराट कोहली ने पिच के बीच आकर इस युवा खिलाड़ी कन्धा थपथपाया। किशन जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तब स्टेडियम में मौजूद दर्शक अपनी जगह खड़े होकर तालियां बजा रहे थे।
 
झारखंड के इस युवा खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा, “मैच के बाद यह कहना सबसे मुश्किल था। यह आसान नहीं है कि आप यहां आकर खेलें जबकि वह आपका पहला मैच हो। मैं आईपीएल में मुंबई इंडियंस के रूप में काफी खेला हूँ और मुंबई इंडियंस ने मुझे बहुत सिखाया। मैं यहां कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ रहा और उन्होंने मुझे काफी अच्छी सलाह दी।
<

“Play as freely as possible.”

That was the mantra @ishankishan51 followed when he went and smashed a fifty in his debut T20I game #INDvENG pic.twitter.com/7ebz7zMAFN

— ICC (@ICC) March 15, 2021 >
वह अर्धशतक बनाने के बाद आउट हुए। उन्होंने आउट होने वाली गेंद पर कहा, “मैं रिवर्स स्वीप शॉट खेलना पसंद करता हूँ। मैं अपने आउट होने के तरीके से काफी अपसेट हुआ। मैं मैच को पूरा समाप्त करना चाहता था। मैंने अपना पहला अर्धशतक टॉम की गेंद पर छक्का मारकर पूरा किया यह वह न भूलने वाला क्षण था। उन्होंने कहा, मेरी यह पारी मेरे कोच के पिता को समर्पित है जिनका हाल ही में निधन हो गया था।

कप्तान कोहली ने की किशन की प्रशंसा
अपनी बल्लेबाजी के दौरान 3000 रन पूरे करने वाले विराट ने कहा, “मेरी पत्नी अनुष्का शर्मा भी यह मैच देखने आयी हुई थी। मैंने मैच से पहले एबी डिविलियर्स से इस मैच के बारे में बात की थी। उनकी सलाह यही थी कि केवल गेंद पर ध्यान रखो और मैने वैसा ही किया।”(वार्ता)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

Rapid and Blitz 2024 : प्रज्ञानानंदा चौथे स्थान पर रहे, कार्लसन ने सुपरबेट टूर्नामेंट जीता

RCB के खिलाफ इस तरह हारी दिल्ली, प्लेऑफ की जंग हुई दिलचस्प

Gujarat Titans का करो या मरो मुकाबले में मजबूत KKR से सामना

पाटीदार और दयाल ने RCB को लगातार पांचवीं जीत दिलाई

पाटीदार का अर्धशतक, RCB ने दिल्ली को 188 रन का लक्ष्य दिया