ईशांत शर्मा अपने गुस्से पर काबू रखें : गावस्कर

Webdunia
सोमवार, 31 अगस्त 2015 (22:59 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत और श्रीलंकाई क्रिकेटरों के बीच मैदान पर झड़प की कड़ी निंदा की और कहा कि इस तरह की घटनाएं खेल के लिए अच्छी नहीं हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की आज धम्मिका प्रसाद और दिनेश चांदीमल के साथ झड़प हुई जबकि कल वह रंगना हेराथ और कुशाल परेरा से भी भिड़ गए थे। 
गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘ये कुछ दृश्य होते हैं, जिन्हें आप देखना नहीं चाहते हो। बच्चे देख रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोल मॉडल होते हैं। यह केवल खेल है जिसका आनंद लिया जाना चाहिए। आप नहीं चाहते कि माता पिता अपने बच्चों से कहें कि उन्हें खेल नहीं खेलना चाहिए।’ 
 
ईशांत ने हालांकि जिस तरह से गेंदबाजी की उससे यह दिग्गज बल्लेबाज प्रभावित था। उन्होंने कहा, ‘उसने जानदार प्रदर्शन किया। उसकी कलाई की स्थिति अच्छी थी और वह सीम का अच्छा इस्तेमाल कर रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे कि बाहर की तरफ निकल रही गेंद अंदर आ जाएगी। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है। यदि वह अपने (गुस्से) पर नियंत्रण बनाए रखता है तो फिर यह टीम के लिए अच्छा है।’ 
 
गावस्कर ने स्टुअर्ट बिन्नी को भी सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा के साथ उसकी साझेदारी से पारी को मजबूती मिली। वह वैसा ही खेला जैसा वह खेलता है। यदि वह हवा में शॉट मारने में बारे में सोचना बंद कर दे तो अच्छा होगा। उसे अपने शॉट खेलने चाहिए लेकिन मैदान पर चिपकते हुए।’ 
 
दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों को श्रृंखला में रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। इस बारे में गावस्कर ने कहा, ‘नई गेंद के गेंदबाजों को श्रेय जाता है। उन्होंने जिस लाइन और लेंथ से गेंद की उससे सलामी बल्लेबाजों के लिए काम मुश्किल हो गया। निश्चित रूप में उनमें तकनीकी खामियां हैं। वे अपना पांव फारवर्ड रखकर खेले और बैकफुट पर कई शॉट चूक गए।’ (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया