9 करोड़ का यह दिल्ली का बल्लेबाज 6 मैचों में बना पाया सिर्फ 55 रन

बदानी ने खराब लय में चल रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क का समर्थन किया

WD Sports Desk
सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (16:47 IST)
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हेमंग बदानी ने उम्मीद जताई कि खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क आगामी आईपीएल मैचों में अच्छे प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उन्होंने शनिवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होने वाले मैच में उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

फ्रेजर-मैकगर्क इस साल फॉर्म में नहीं हैं, उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 2024 आईपीएल सत्र 9 मैचों में चार अर्धशतक के साथ 330 रन बनाए थे।यही कारण था कि फ्रैंचाइजी ने उनको 9 करोड़ की रकम देकर इस साल टीम में रीटेन किया था लेकिन उनका प्रदर्शन फीका ही रहा।

इस युवा सलामी बल्लेबाज के खराब लय के बावजूद दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम 7 मैचों में से 5 जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

दिल्ली के उपकप्तान डुप्लेसी ने 10 अप्रैल से कोई मैच नहीं खेला है। उन्हें आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी।बदानी ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में टीम के संयोजन के बारे में आपको कुछ नहीं बता सकता, चाहे वह (डुप्लेसी) तैयार हो या नहीं, हमें कल इंतजार करना होगा और देखना होगा।’’उन्होंने कहा कि पांच जीत के बाद टीम अच्छी स्थिति में है।

<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख