Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घुटने से बह रहा था खून फिर भी एंडरसन ने की गेंदबाजी, ट्विटर पर तस्वीर हुई वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें घुटने से बह रहा था खून फिर भी एंडरसन ने की गेंदबाजी, ट्विटर पर तस्वीर हुई वायरल
, गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (23:58 IST)
जेम्स एंडरसन इस सीरीज में घातक गेंदबाजी कर रहे हैं। 40 साल के होने वाले जेम्स एंडरसन खेल के लिए कितने जूनूनी है इसका एक उदाहरण ओवल में चल रहे भारत बनाम इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच में ही पता लग गया।  

यह वाक्या भारतीय पारी के 42वें पारी के दौरान हुआ। तब कप्तान विराट कोहली 50 रन और अजिंक्य रहाणे 5 रनों पर थे। दरअसल इससे पहले फोलो थ्रू के दौरान जेम्स एंडरसन कई बार पिच पर गिर गए और फिर कुछ देर बाद उनके घुटने से खून रिसने लग गया जो सफेद जर्सी पर उभर कर दिख रहा था।

यही नहीं दर्द में लंगड़ाते हुए भी वह दिखे थे और इस कारण अपने इलाज के लिए मैदान से बाहर चले गए।
एंडरसन ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

ओवल टेस्ट पर उतरते साथ ही जेम्स एंडरसन ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के घरेलू मैदान पर 95 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। वहीं भारत के सचिन तेंदुलकर ने 94 टेस्ट मैच भारतीय पिच पर खेले थे।

पुजारा का 11वीं बार लिया विकेट

जेम्स एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा का 11वीं बार टेस्ट क्रिकेट में विकेट चटकाए। इस सीरीज में जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने पुजारा को सस्ते में आउट किया है। एंडरसन ने 14 ओवर में 41 रन दिए और 1 विकेट लिया। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिरी सत्र में भारत ने की वापसी, रूट को किया सस्ते में आउट, 53 पर गिराए 3 विकेट