जिस कप्तान की अगुवाई में खेले एंडरसन, दूसरे टेस्ट में तोड़ देंगे उनका रिकॉर्ड

Webdunia
बुधवार, 9 जून 2021 (09:54 IST)
लंदन:टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माने जाने वाले जेम्स एंडरसन उस कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं जिनकी अगुवाई में उन्होंने इंग्लैंड को कई सफलताएं दिलाई है। पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक का इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट का रिकॉर्ड अब कुछ दिनों से ज्यादा नहीं टिक सकता।

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए बहुत अच्छे नहीं हैं। एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 जून से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपने टेस्ट सफर के अनुभव साझा किए हैं।
 
एंडरसन ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “ मुझे लगता है कि यह काउंटी क्रिकेट से बहुत बड़ा कदम है। मुझे याद है कि मेरे पहले मैच में नासिर ने मेरे लिए फाइन लेग पर फील्ड नहीं लगाई थी और मैं काफी रन दे चुका था। मेरी पहली गेंद भी नो बॉल थी, इसलिए उस वक्त मैं काफी नर्वस था और उस समय मैंने नहीं सोचा था कि आज मैं यहां तक पहुंचुंगा। ”
 
समझा जाता है कि एंडरसन अगर 10 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट खेलते हैं तो उनके लिए यह मील के पत्थर की तरह होगा। यह मैच खेलने के बाद वह इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज एलेस्टर कुक को सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने के मामले में पीछे छोड़ देंगे। यह उनका 162वां टेस्ट मैच होगा जो इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक है।
<

The James Anderson Show#Cricket pic.twitter.com/wVrPryIVTl

— Get Pack Go (@fayazMuhammed6) June 1, 2021 >
एंडरसन ने कहा, “ टेस्ट क्रिकेट के यह 15 साल सच अविश्वसनीय रहे हैं। यह जानकर कि एलिस्टेयर कुक ने कितने टेस्ट मैच खेले हैं। मुझे बहुत गर्व होता है कि मैं सच में इस मुकाम तक पहुंचा हूं। इसमें कुछ साल लग गए। मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी दुनिया की बेहतर टीमों के खिलाफ खेलना थोड़ा मुश्किल है। एक बार जब आप दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं, तब आप महसूस कर सकते हैं कि आप सच में उस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, इसलिए मुझे यह सोचने पर मजबूर करने में कुछ साल और दुनिया भर के कुछ दौरे लगे कि मैं सच में ऐसा कर सकता हूं। ” उल्लेखनीय है कि एंडरसन ने 18 साल पहले 2003 में लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। (वार्ता)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

सूर्यकुमार का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, मुंबई को मिला 174 रनों का लक्ष्य