भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज को आई याद इस दिग्गज ऑलराउंडर की, टीम में हुआ शामिल

Webdunia
सोमवार, 18 जुलाई 2022 (15:00 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन: क्रिकेट वेस्ट इंडीज़ (CWI) ने भारत के खिलाफ 22 जुलाई से होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रंखला के लिये 13-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।त्रिनिदाद में होने वाली श्रंखला में निकोलस पूरन विंडीज़ के कप्तान होंगे। शाई होप को उपकप्तान चुना गया है।

चयनकर्ताओं ने अनुभवी ऑल-राउंडर जेसन होल्डर को टीम में वापस बुलाया है। होल्डर को बांग्लादेश के खिलाफ हुई तीन मैचों की श्रंखला में आराम दिया गया था।

मुख्य चयनकर्ता डेस्मंड हेनेस ने कहा, “जेसन दुनिया के शीर्ष ऑल-राउंड क्रिकेटरों में से एक हैं और हम उन्हें टीम में वापस बुलाकर खुश हैं। वह आराम के बाद तरोताज़ा होंगे और हम मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर भी उनके योगदान की उम्मीद कर सकते हैं।”

बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद हेन्स को उम्मीद है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ चीजों को बदलने में सफल होगी।‘‘गयाना में बांग्लादेश के खिलाफ हमारे तीन मैच बहुत चुनौतीपूर्ण थे इसलिए जब हम त्रिनिदाद की परिस्थितियों में भारत का सामना करेंगे तो हम वापसी करना चाहेंगे।"

वेस्ट इंडीज स्क्वाड : निकोलस पूरन (कप्तान), शमर ब्रूक्स, कीएसी कार्टी, जेसन होल्डर, शाई होप (उपकप्तान), अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ़, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, जेडेन सील्स, अतिरिक्त खिलाड़ी : रोमारियो शेफर्ड, हेडेन वॉल्श जूनियर

श्रंखला के तीनों मैच त्रिनिदाद के क्वीन्स पार्क ओवल में खेले जाएंगे। पहला मैच 22 जुलाई, दूसरा मैच 24 जुलाई और तीसरा मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख