गुजरात 66 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में

Webdunia
बुधवार, 4 जनवरी 2017 (19:30 IST)
नागपुर। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (29 रन पर 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत गुजरात ने झारखंड को सेमीफाइनल के चौथे ही दिन बुधवार को 123 रन से पीटकर 67 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली।
गुजरात ने इससे पहले 1950-51 के सत्र में फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसे होलकर टीम से हारकर उपविजेता रहना पड़ा था। गुजरात की टीम उसके बाद अब जाकर 2016-17 सत्र में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची जहां उसका मुकाबला गत चैंपियन मुंबई और तमिलनाडु के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। 
 
गुजरात ने झारखंड के सामने 235 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए झारखंड की टीम 41 ओवर में 111 रन पर सिमट गई। बुमराह ने 14 ओवर की घातक गेंदबाजी में 29 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। आरपी सिंह ने 25 रन पर तीन विकेट और हार्दिक पटेल ने 46 रन पर एक विकेट लिया। 
 
23 वर्षीय बुमराह ने इस तरह अपने प्रथम श्रेणी करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला। उन्होंने छठी बार पारी में 5 विकेट हासिल किए। झारखंड की टीम ने पहली पारी में 408 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में उसके बल्लेबाजों ने आश्चर्यजनक रूप से समर्पण कर दिया।
 
झारखंड की पारी में सर्वाधिक स्कोर कौशल सिंह का रहा जिन्होंने 24 रन बनाए। इशान किशन ने 19, विराट सिंह और कप्तान सौरभ तिवारी ने 17-17 रन और विकास सिंह ने 18 रन बनाए। झारखंड के दोनों ओपनर प्रत्युष सिंह और सुमित कुमार खाता भी नहीं खोल सके जबकि तीन बल्लेबाजों ने एक एक रन बनाए।
 
गुजरात ने सुबह अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 100 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 81 ओवर में 252 रन पर समाप्त हुई। मनप्रीत जुनेजा ने 125 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 81 रन की बेशकीमती पारी खेली, जो गुजरात के लिए जीत दिलाने में निर्णायक साबित हुई। 
 
जुनेजा ने सुबह दो रन से आगे खेलना शुरू किया। जुनेजा ने हार्दिक पटेल (6) और रूजुल भट (2) को जल्दी ही गंवा दिया। उन्होंने चिराग गांधी (51) के साथ सातवें विकेट की साझेदारी में 80 रन जोड़े। यह साझेदारी मैच के फैसले में निर्णायक साबित हुई। गांधी ने 105 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। 
 
जुनेजा 217 के स्कोर पर और गांधी नौवें बल्लेबाज के रूप में 252 के स्कोर पर आउट हुए। रश कलारिया चोट की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने 69 रन पर 5 विकेट लिए। विकास सिंह को दो विकेट मिले। 
 
संक्षिप्त स्कोर- 
गुजरात-390 और 252
झारखंड- 408 और 111। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान की एक और धमाकेदार जीत, संयुक्त अरब अमीरात को 69 रनों से हराया

पहले टेस्ट के बाद आई ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ यह ऑलराउंडर

Under-19 एशिया कप: भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम का उड़ाया फैंस ने मजाक (Video)

पुजारा की पाठशाला से मिला एडिलेड जीतने का मंत्र, गुलाबी गेंद से इस समय बचना जरूरी

अगला लेख