भारतीय खिलाड़ियों से सीख लेनी चाहिए कि विपरीत परिस्थितियों में कैसे खेला जाए : सीफर्ट

Webdunia
सोमवार, 27 जनवरी 2020 (16:52 IST)
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की विविधतापूर्ण गेंदबाजी को समझना मुश्किल है और उनकी टीम को अगर टी20 श्रृंखला में वापसी करनी है तो उसे भारत से सीखना होगा कि परिस्थितियों से कैसे सामंजस्य बिठाया जाता है। 
 
भारत ने रविवार को ऑकलैंड में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई। बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया। 
 
सीफर्ट ने कहा, ‘यहां तक कि पहले मैच में भी बुमराह ने धीमी गेंदे की। अमूमन डेथ ओवरों में गेंदबाज सीधी लाइन पर गेंद करता है। इसके अलावा यार्कर करता है। वह अपनी गेंदों में काफी बदलाव करता है और उसे खेलना मुश्किल है।’ 
 
इस मैच में 26 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘गेंद काफी रुककर आ रही थी जिससे मुश्किलें बढ़ी। इसलिए एक बल्लेबाज के रूप में आपको कुछ अवसरों पर विकेटों से हटकर यह देखना होता कि क्या गेंद सीधी लाइन पर आ रही है। मैं विकेटों पर खड़ा रहने के बजाय कुछ अलग करने में विश्वास करता हूं।’

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भारतीय बल्लेबाजों से सीखना चाहिए कि परिस्थितियों से जल्द से जल्द कैसे तालमेल बिठाया जाता है। 
 
सीफर्ट ने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया कि कैसे गेंद की लाइन में आकर सही टाइमिंग से उसे खेलना है। धीमे विकेट पर आपको इस तरह का खेल दिखाना होता है। उनकी (गेंदबाजों) लाइन बिगाड़ने की कोशिश करो, अच्छी गेंद पर भी शॉट लगाने के लिए सही स्थिति में आओ। टी20 क्रिकेट में यह महत्वपूर्ण होता है। भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा अच्छी तरह से किया।’ 
 
सीफर्ट ने कहा कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहले 2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय बल्लेबाज उन पर पूरी तरह हावी रहे। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो पहले मैच में उनका स्कोर 1 विकेट पर 110 था और उनके पास विकेट बचे थे। हमने पहले मैच में खराब गेंदबाजी नहीं की थी। दूसरे मैच में हम केवल 130 रन ही बना पाए और ईडन पार्क पर इस स्कोर का बचाव करना मुश्किल था।’ 
सीफर्ट ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य 170 रन तक पहुंचना था लेकिन जब केवल 130 रन बने तो ईडन पार्क पर एक मजबूत टीम के खिलाफ इसका बचाव करना मुश्किल हो गया। हमारे स्पिनरों ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया पर अच्छी गेंदों पर 4 लगे।’ 
 
न्यूजीलैंड की टीम अब भी श्रृंखला में वापसी करने के प्रति आश्वस्त है। तीसरा मैच बुधवार को यहां खेला जाएगा जबकि अगले दो मैच वेलिंगटन और माउंट मौनगानुई में होगा। सीफर्ट ने कहा कि उनकी टीम 2019 की श्रृंखला की पुनरावृत्ति करना चाहेगी जब न्यूजीलैंड ने वापसी करके 3 मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती थी। 
 
उन्होंने कहा, ‘हमने 2 मैच गंवा दिए लेकिन हम बुरा नहीं खेले। हमने निश्चित तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखाया लेकिन भारत बहुत अच्छा खेला। अगर हम बुधवार को श्रृंखला गंवा देते हैं तो यही सब कुछ समाप्त नहीं हो जाएगा। लेकिन अगर हम वहां जीत दर्ज करते हैं तो फिर चीजों को आगे लेकर जा सकते हैं।’ 
 
सीफर्ट ने कहा, ‘हमने पिछली बार 2-1 से श्रृंखला जीती थी इसलिए हमें इसे 3 मैचों की श्रृंखला की तरह लेना होगा लेकिन हमें यह दिमाग में रखना होगा कि पहले 2 मैच हर हाल में जीतने हैं।’
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

राजस्थानी गेंदबाजी के आगे सुस्त हुई हैदराबादी बल्लेबाजी, बन पाए 175 रन

IPL 2024 राजस्थान ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

MS Dhoni अगले सीजन में लौट सकते हैं मैदान पर, कैफ ने बताया यह कारण

T20I World Cup के ब्रांड एंबेसेडर बने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी

T20I World Cup के लिए सुनील नारायण का इंतजार अब तक कर रही है वेस्टइंडीज

अगला लेख