जल्द शुरु होगा महिला IPL, सौरव गांगुली के बाद अब जय शाह ने की पुष्टि

Webdunia
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (17:24 IST)
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह साफ किया था कि जल्द ही क्रिकेट के दिवाने महिला आईपीएल होते हुए देखें। अब बीसीसीआई जय शाह ने भी इस बात की एक बार और पुष्टि कर दी है।

सौरव गांगुली ने कहा था कि 'हम एक पूर्ण महिला आईपीएल गठित करने के स्तर पर हैं। यह निश्चित रूप से होगी। मेरा मानना है कि अगले साल मतलब 2023 पूर्णकालिक महिला आईपीएल शुरू करने का बहुत अच्छा समय होगा जो पुरूष आईपीएल की तरह ही बड़ी और सफल होगी।'

अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा है कि बोर्ड टूर्नामेंट को जल्द ही शुरू करने पर काम कर रहा है। महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अगले साल के शुरू में शुरुआत हो सकती है।

अब तक होता था तीन टीमों का टूर्नामेंट

उल्लेखनीय है कि पुरुषों के आईपीएल के साथ तीन टीमों वाले ‘महिला टी-20 चैलेंज’ टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाता है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि महिलाएं अधिक टीमों और खिलाड़ियों के साथ अपने स्वयं के विस्तारित टूर्नामेंट की हकदार हैं। महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट भले ही इस साल भी जारी रहेगा, लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह के मुताबिक चीजें जल्द ही बदल जाएंगी।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस संबंध में सोमवार को कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि बीसीसीआई न केवल निष्ठावान है, बल्कि आईपीएल की तरह जल्द एक पूर्ण महिला लीग शुरू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। महिला टी-20 चैलेंज के प्रति प्रशंसकों और खिलाड़ियों में भारी दिलचस्पी उत्साहजनक संकेत है और हम इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

भारत में ही होगा आईपीएल 2022

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना महामारी से बिगड़े हालात के कारण आईपीएल का पूरा 2020 सीजन और 2021 सीजन का दूसरा चरण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार जय शाह ने आईपीएल 2022 सीजन को भारत में ही आयोजित करने का भरोसा जताया है, जिसके मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है।

शाह ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में परिस्थितियां अलग थीं और हम टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित करके कठिन परिस्थितियों में भी इसका आयोजन करने में कामयाब रहे। बीसीसीआई देश में कोरोना महामारी की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और अगर यह अनुकूल रही तो हम इस साल भारत में आईपीएल का आयोजन करेंगे और मुझे इसको लेकर काफी उम्मीद है। बीसीसीआई कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों के आधार पर टूर्नामेंट में दर्शकों की उपस्थिति पर इंतजार और निगरानी (वेट एंड वाच) का तरीका अपनाएगा।”

पाक से सीरीज होने की संभावना पर भी बोले शाह

बीसीसीआई सचिव ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा द्वारा भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम को लेकर बनाई गई वार्षिक टी-20 टूर्नामेंट की योजना पर भी प्रतिक्रिया दी।

ALSO READ: IPL Mega Auction में भारतीय नहीं इस देश के खिलाड़ियों की संख्या है सबसे अधिक, महंगे दाम पर बिक सकते हैं यह क्रिकेटर्स

उन्होंने कहा, “इस तरह की व्यावसायिक पहल के बजाय खेल का विस्तार करना अधिक महत्वपूर्ण है। आईपीएल विंडो के विस्तार और चक्र में हर साल आईसीसी टूर्नामेंटों के मद्देनजर हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी टेस्ट क्रिकेट पर जोर देने के साथ-साथ घर पर द्विपक्षीय क्रिकेट को बनाए रखना है। मैं क्रिकेट को ओलंपिक में देखने के लिए भी उत्सुक हूं, क्योंकि इससे खेल को बढ़ने में मदद मिलेगी। खेल का विस्तार हमारे खेल के सामने एक चुनौती है और हमें इसे किसी भी अल्पकालिक व्यावसायिक पहल से ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिए।”

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

अगला लेख