Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम में भारत ने किए 2 बदलाव, एक है स्पिनर और 1 तेज गेंदबाज

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम में भारत ने किए 2 बदलाव, एक है स्पिनर और 1 तेज गेंदबाज
, बुधवार, 12 जनवरी 2022 (18:43 IST)
मुंबई:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जयंत यादव और नवदीप सैनी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जयंत ने वाशिंगटन सुंदर की जगह ली है, जबकि नवदीप को मोहम्मद सिराज की जगह टीम से जोड़ा गया है।

ऑफ स्पिनर वाशिंगटन को कोरोना संक्रमित होने के बाद आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई ने कहा, "सुंदर को बुधवार को वनडे टीम के सदस्यों के साथ केपटाउन जाना था और 19 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में शामिल होना था। चयन समिति ने सुंदर की जगह जयंत यादव को टीम में शामिल किया है।"

बीसीसीआई के पदाधिकारी ने मंगलवार को सुंदर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका की यात्रा नहीं करेंगे। पदाधिकारी ने कहा, “वह कुछ दिन पहले पॉजिटिव पाए गए थे और अब यह निर्णय लिया गया है कि वह वनडे टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि सुंदर चोटों के कारण लगभग 10 महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं। वह आखिरी बार मार्च 2021 में भारत के लिए खेले थे। वह हाल ही में ठीक हुए थे और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। परिणामस्वरूप उन्हें वनडे टीम में वापस बुलाया गया, हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण उनकी अंतरराष्ट्रीय वापसी अस्थायी रूप से प्रभावित हो सकती है।


वॉशिंगटन सुंदर पिछले साल खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया में शामिल थे। उन्होंने बेहद अहम समय पर निचले क्रम में शार्दुल ठाकुर के साथ चौथे टेस्ट मैच में शतकीय साझेदारी निभाई थी जिससे अंतिम दिन भारत का काम थोड़ा आसान हो पाया।

इसके अलावा समिति ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मोहम्मद सिराज के बैकअप के रूप में चुना है, जो हैम्स्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं। सिराज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे।

मोहम्मद सिराज भारत के लिए अब तक 12 टेस्ट खेल चुके हैं लेकिन सिर्फ 1 वनडे का हिस्सा रहे हैं। वहीं नवदीप सैनी की तेजी दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर कमाल कर सकती है। हालांकि उन्होंने अब तक 8 वनडे मैचों में सिर्फ 6 विकेट चटकाए हैं और उनका औसत 80 का है जो प्रभावशाली नहीं है।

तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज के पहले दो मैच बोलैंड पार्क में 19 और 21 जनवरी को खेले जाएंगे, जबकि तीसरा मैच कैपटाउन के न्यूलैंडस में 23 जनवरी को खेला जाएगा।(वार्ता)
वनडे सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है : लोकेश राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सुर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर) युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, जयंत यादव और नवदीप सैनी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर बने टॉप 10 टेस्ट बैट्समैन, कोहली से हैं 1 कदम पीछे