झूलन गोस्वामी 250 वनडे विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बनी

Webdunia
बुधवार, 16 मार्च 2022 (13:57 IST)
तोरंगा:भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी बुधवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला बनीं।गोस्वामी ने बे ओवल में चल रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

टैमी बोमॉन्ट वायट के पीछे-पीछे चल पड़ी जब रिव्यू में पता चला कि गेंद पहले उनके पैड पर लगी थी और फिर बल्ले पर। बोमॉन्ट के रूप में झूलन गोस्वामी वनडे क्रिकेट में 250 विकेट झटकने वाली विश्व की पहली महिला बनीं।
Koo App
नैट सीवर को भाग्य का सहारा मिला जब उन्होंने झूलन की गेंद पर ड्राइव लगाया और गेंद बल्ले और पैड पर लगकर स्टंप्स पर जा लगी। हालांकि उसकी गति इतनी कम थी कि बेल्स अपनी जगह पर बनी रहीं।

39 वर्षीया गोस्वामी ने 2002 में एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया। वह अपनी 198 वीं पारी में मील के पत्थर तक पहुंची।
Koo App
शीर्ष पांच गेंदबाजों में इंग्लैंड की कैथरीन फिट्जपैट्रिक (180 विकेट), वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद (180 विकेट), दक्षिण अफ्रीका की शबनीम इस्माइल (168 विकेट) और इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट (164 विकेट) शामिल हैं।
गत 12 मार्च को, गोस्वामी महिला एकदिवसीय विश्व कप में सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई थीं। उन्होंने 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जो ऑस्ट्रेलिया की लिनेट फुलस्टन (39 विकेट) के पास था।
गोस्वामी के अब महिला वनडे विश्व कप में 32 पारियों में 41 विकेट हैं।

नाइट और मिताली ने झूलन को दी बधाई

इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट और भारतीय कप्तान मिताली राज ने तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को 250 लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने पर बधाई दी है। इंग्लैंड ने हालांकि इस मुकाबले में भारत को चार विकेट से पराजित किया और अपनी पहली जीत दर्ज की।

विजयी कप्तान हेदर नाइट, "शायद हमने थोड़े ज़्यादा विकेट खोए लेकिन शुरुआत के बाद आज की जीत अच्छी रही। हमने पिछले दो-तीन मैचों के रुझान को बदलना चाहा और गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विकेट थोड़ी धीमी थी और मैं सिर्फ़ आख़िर तक खेलना चाहती थी। झूलन को बहुत बधाई 250 विकेट लेने के लिए।"

मिताली राज ने कहा, "मुझे लगा हमने ऊपरी क्रम में कोई साझेदारियां नहीं बनाई। मुझे लगता है 200 बनते तो हम दबाव बना सकते थे। फ़ील्डिंग में हम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। अगले गेम में इस टूर्नामेंट की सबसे शक्तिशाली टीम है और हमें बहुत अच्छा खेलना पड़ेगा। झूलन जैसी महान खिलाड़ी के साथ खेलने में बहुत मज़ा आता है।"

श्रुबसोल ने लिए 100 वनडे विकेट

तेज गेंदबाज अन्या श्रुबसोल बुधवार को 100 वनडे विकेट लेने वालीं इंग्लैंड की छठीं गेंदबाज बन गईं।
श्रुबसोल ने बे ओवल में भारत के खिलाफ 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ वह कैथरीन ब्रंट (133 पारियों में 164 विकेट) के नेतृत्व वाले कुलीन क्लब में शामिल हुईं।

श्रुबसोल ने यास्तिका भाटिया का विकेट लेकर 82वें मैच में अपना 100 वनडे विकेट पूरा किया। इसके बाद उन्होंने भारतीय कप्तान मिताली राज का विकेट लेकर इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज ईसा गुहा (81 मैचों में 101 वनडे विकेट) के आंकड़े की बराबरी की।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक वनडे विकेट लेने के मामले में जेनी गुन (136 विकेट), लौरा मार्श (129 विकेट) और क्लेयर टेलर (102 विकेट) क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।(वार्ता)
Koo App

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"

अगला लेख