जो रूट ने बनाया अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा स्कोर, पाक के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

जो रूट और हैरी ब्रूक ने जड़ा पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक

WD Sports Desk
गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (13:58 IST)
ENGvsPAKइंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन गुरुवार को दोहरा शतक जड़ते हुए दूसरे सत्र में तीन विकेट पर 658 का स्कोर खड़ा करते हुए, 102 रनों की बढ़त बना ली।

इंग्लैंड ने आज सुबह कल के तीन विकेट पर 492 के स्कोर से आगे शुरु किया। इंग्लैंड चौथे दिन के पहले सेशन में तीन विकेट खोकर 607 रन बनाये और इस दौरान जो रूट ने अपना दोहरा शतक पूरा किया पहले सत्र के बाद जो रूट (नाबाद 232) तथा हैरी ब्रूक 195 रनों पर नाबाद रहे। रूट ने इस बीच अब से करीब 62 साल पुराने कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है। यह जो रूट द्वारा टेस्ट क्रिकेट में बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर है। पाकिस्तान में किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज की दूसरा दोहरा शतक है। यही नहीं उपमहाद्वीप में (भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान) में दोहरा शतक लगाने वाले वह इंग्लैंड के इकलौते बल्लेबाज हैं।

अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के दो ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले वर्ष 1962 में कराची में खेले गये मैच में टेड डेक्सटर ने पाकिस्तान के खिलाफ 205 रन ठोके थे।

जो रूट अब इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज तो पहले ही बन गए थे। उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया है।

ALSO READ: जो रूट ऐसा करने वाले पहले अंग्रेज, सचिन का रिकॉर्ड खतरे में

उन्होंने इस मैच में 250 से अधिक रनों की पारी खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 20 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। रूट के टेस्ट करियर का यह छठा दोहरा शतक है और वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख