बटलर का ऐलान, 'टेस्ट जंग' में नहीं दिखेगी आईपीएल की 'दोस्ती'

Webdunia
सोमवार, 30 जुलाई 2018 (19:14 IST)
लंदन। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर ने भारतीय टीम को आगाह किया है कि एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ी इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ आईपीएल की अपनी दोस्ती को भूल जाएं।
 

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में मोईन अली और क्रिस वोक्स के कप्तान थे। बटलर इस साल के आईपीएल में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स टीम में खेले थे।
 
बटलर ने कहा कि आईपीएल में गुजारे गए समय में भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ियों के बीच संबंधों में काफी सुधार देखने को मिला था और मैदान में वे एक-दूसरे को ज्यादा जानने लगे हैं, लेकिन जैसे ही पहला टेस्ट शुरू होगा यह स्थिति बदल जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि आईपीएल में मैं भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ खेला था। स्वाभाविक है कि मैदान पर आपकी उनके साथ दोस्ती हो जाती है लेकिन जब आप 2 देशों के मुकाबले में खेलते हैं तो फिर यह दोस्ती नहीं रह जाती और मुकाबला प्रतिस्पर्धात्मक हो जाता है। क्रिकेट में यही सबसे दिलचस्प बात है।
 
बटलर ने साथ ही कहा कि मोईन आरसीबी में विराट और युजवेन्द्र चहल के साथ खेले थे। मैं भी मुंबई में हार्दिक पांड्या के साथ खेल चुका हूं। ऐसे में हम खिलाड़ियों के बीच बातचीत आसान हो जाती है। लेकिन मुझे विश्वास है कि टेस्ट सीरीज में दोस्ती जैसी बात नहीं रहेगी और मुकाबला कड़ा होगा।
 
इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा कि मैंने आईपीएल में कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और अभ्यास करते हुए देखकर बहुत कुछ सीखा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली बेहद प्रतिभाशाली हैं लेकिन उन्हें शीर्ष पर पहुंचने की मेहनत करते हुए देखना एक अलग अहसास है, जैसा डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ करते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख