केन विलियमसन को हुआ कोरोना, मार्करम को भी वायरस ने लिया चपेट में

Webdunia
शुक्रवार, 10 जून 2022 (12:58 IST)
नॉटिंघम: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स को एक बार फिर कोरोना ने जकड़ना शुरु कर दिया है।आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन और ऑलराउंडर एडम मार्करम को कोरोनावायरस ने जकड़ लिया है। ट्रेंट ब्रिज में शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होने जा रहे दूसरे टेस्ट से ठीक पहले न्यूज़ीलैंड को बड़ा झटका लगा है। कप्तान केन विलियमसन मैच की पूर्व संध्या पर कोरोना से संक्रमित पाए गए जिस वजह से वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

गुरुवार को हल्के लक्षण महसूस होने के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान विलियमसन का रैपिड एंटिजन टेस्ट हुआ था, जिसमें विलियमसन के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। संक्रमित पाए जाने के बाद अब विलियमसन को पांच दिन आइसोलेशन में व्यतीत करने होंगे।

विलियमसन की जगह पर टॉम लेथम को न्यूज़ीलैंड टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं काउंटी क्रिकेट खेल रहे हेमिश रदरफ़ोर्ड को न्यूज़ीलैंड के दल में शामिल किया गया है। विलियमसन के अस्वस्थ होने पर टीम के मुख्य कोच गैरी स्टेड ने कहा, "एक अहम मैच से ठीक पहले केन का अस्वस्थ होना काफ़ी बुरा है। मुझे पता है कि केन ख़ुद भी काफ़ी निराश होंगे।"

विलियमसन के अलावा न्यूज़ीलैंड दल के तमाम सदस्य कोविड निगेटिव पाए गए। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कोरोना ने न्यूज़ीलैंड दल को अपनी चपेट में लिया है। दौरे पर इससे पहले न्यूज़ीलैंड दल के तीन सदस्य ब्लेयर टिकनर, हेनरी निकल्स, शेन ज्यूरगेंसन भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

वहीं एक अहम मुक़ाबले में अनुपलब्ध रहने के साथ-साथ विलियमसन इस दौरे के पहले मैच के अलावा अपनी बाईं कोहनी में चोट के चलते पांच टेस्ट मैचों से बाहर रहे थे। जिस वजह से न्यूज़ीलैंड को विलियमसन की गैरहाज़िरी में दक्षिण अफ़्रीका और बांगलादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ खेलनी पड़ी थी। वहीं इस दौरान लेथम ने ही दक्षिण अफ़्रीका और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैचों और पिछले वर्ष भारत के ख़िलाफ़ खेले दूसरे टेस्ट में विलियमसन की जगह पर कप्तानी की थी।

हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट में विलियसमन का बल्ला नहीं चल पाया था। उन्होंने दो पारियों में दो और 15 रनों की पारी ही खेली। वह इस सीरीज़ में एक ख़राब आईपीएल सीज़न के बाद आए थे। जहां उन्होंने 19 के औसत और 93 के स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए थे।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण भारत के खिलाफ पहले टी 20 मैच से बाहर हो गए थे।दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस के समय यह जानकारी दी थी।

उन्होंने कहा था ,‘ एडेन कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण बाहर है। उनकी जगह ट्रिस्टान स्टब्स को मौका दिया गया है।’’मार्कराम ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका

Paris Olympics में मनिका बत्रा और शरत कमल करेंगी भारतीय महिला और पुरुष टीम की अगुवाई

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

अगला लेख