Biodata Maker

योगराज सिंह के 'पिस्टल लेकर कपिल देव को मारने पहुंच गया था' वाले बयान पर पूर्व कप्तान ने दिया यह जवाब

WD Sports Desk
मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (11:30 IST)
Kapil Dev Reaction to Yograj Singh Statement : युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इन दिनों कुछ चौकाने वाले बयानों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने समदीश भाटिया के साथ एक इंटरव्यू में दावा किया था कि वह कपिल देव को मारने के लिए उनके घर पर पिस्तौल लेकर पहुंच गए थे, वजह उन्हें टीम से ड्राप करना था।

उन्होंने कहा था, 'जब कपिल देव भारत, उत्तरी क्षेत्र और हरियाणा के कप्तान बने, तो उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे हटा दिया। मेरी पत्नी (युवी की मां) चाहती थी कि मैं कपिल से सवाल पूछूं। मैंने उससे कहा कि मैं इस आदमी को सबक सिखाऊंगा। मैंने अपनी पिस्तौल निकाली, मैं सेक्टर-9 में कपिल के घर गया। तब वह अपनी मां के साथ बाहर आया। मैंने उसे दर्जनों बार गालियां दीं। मैंने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी।'
 
 
'मैंने उससे कहा कि तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं क्योंकि तुम्हारे पास भगवान में विश्वास रखने वाली मां है, जो यहां खड़ी है।'

योगराज ने खुलासा किया कि कथित तौर पर कपिल देव और बिशन सिंह बेदी की राजनीति के कारण नॉर्थ जोन से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने क्रिकेट खेलना बंद करने का फैसला किया। योगराज ने कहा कि चूंकि उनकी सुनील गावस्कर से अच्छी दोस्ती थी इसलिए सीनियर खिलाड़ियों ने उन्हें बाहर कर दिया। यही वह क्षण था जब मैंने फैसला किया कि मैं क्रिकेट नहीं खेलूंगा, युवी खेलेंगे।'
 

 
उनका यह बयान बेहद चौकाने वाला था।  इसके बाद कपिल देव का योगराज सिंह के बयान पर ऐसा 'Savage' रिएक्शन आया है जो लोगों को बेहद पसंद आया। कपिल देव एक इवेंट में जा रहे थे तब पूर्व भारतीय कप्तान से जब योगराज सिंह के इस बयान को लेकर पैपराजी ने सवाल किया तो कपिल देव ने कहा,  'कौन है? किसकी बात कर रहे हो" इसके बाद जब उन्हें बताया गया कि योगराज सिंह, युवराज के पिता द्वारा यह बयान दिया गया था, कपिल ने उत्तर देते हुए कहा "अच्छा, और कुछ?' 

ALSO READ: महिलाओं को पॉवर दो तो वे बर्बाद कर देंगी, युवराज सिंह के पिता योगराज के कमेंट को लेकर बढ़ीं मुश्किलें

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

आपको बता दें योगराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए 1 टेस्ट और 6 वनडे खेले हैं। 
 
 
योगराज सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने कपिल देव को एक पेपर कटिंग भेजी थी जिसमें लिखा था कि उनके बेटे युवराज ने 2011 विश्व कप में उनसे बेहतर प्रदर्शन किया था।
 
उन्होंने कहा, "2011 में जब भारत ने विश्व कप जीता, तो केवल एक ही व्यक्ति था जो रो रहा था, और वह कपिल देव थे।" उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें एक पेपर कटिंग भेजी थी कि मेरे बेटे ने विश्व कप में आपसे बेहतर प्रदर्शन किया था।"
 
योगराज सिंह ने आगे कहा,
“कपिल ने मुझे एक व्हाट्सएप संदेश (Whatsapp Message) भेजा जिसमें कहा कि हम अगले जन्म में भाई बनेंगे। हम अगले जन्म में उसी माँ से जन्म लेंगे। वह मुझसे मिलना चाहता था, लेकिन प्रतिशोध है, और यह अभी भी दर्द देता है,"

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख