"ऋषभ पंत ठीक हो जाए तो उसे एक चांटा ज़रूर मारूंगा" जानिये क्यों कहा ऐसा भारत के महान खिलाड़ी ने

Webdunia
बुधवार, 8 फ़रवरी 2023 (18:16 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के 25 वर्षीय विकेटकीपर, ऋषभ पंत 30 दिसंबर को एक भयानक कार हादसे का शिकार हुए थे जिसकी वजह से उनके शरीर पर काफी गंभीर चोंटे आई थी। यह हादसा बेहद खतरनाक था, ऋषभ की कार पूरी तरह जल चुकी थी लेकिन किसी तरह उनकी जान बचा ली गई थी। हादसे के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। इस हादसे के बाद उनकी कई सर्जरी हुई।

इसी के चलते यह आशंका जताई जा रही है कि शायद हम इस साल उन्हें क्रिकेट मैदान में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। सर्जरी के चलते उनके लिए मैदान पर वापसी करना आसान नहीं होगा। ऋषभ पंत को इस हादसे से रिकवर होने में काफी समय लग सकता है, उसके बाद उन्हें अपने फिटनेस पर भी ध्यान देना होगा। उन्‍होंने हाल ही में अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी के जरिये बताया कि उनके ठीक होने की प्रक्रिया जारी है। 
 
भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कहा कि इस दुर्घटना की वजह से पंत की अनुपस्थिति ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को संकट में डाल दिया है।
कपिल देव ने कहा "मुझे उससे बहुत प्यार है। मैं चाहता हूं कि वह ठीक हो जाए ताकि मैं जा सकूं और उसे थप्पड़ मार सकूं और उसे खुद की देखभाल करने के लिए कह सकूं। आपकी दुर्घटना के कारण पूरी टीम टूट गई है। मैं उससे प्यार करता हूं लेकिन मैं उस पर गुस्सा भी हूं। आज के जमाने के युवा ऐसी गलतियां क्यों करते हैं? इसके लिए एक तमाचा लगना चाहिए।"
 
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "पहले आशीर्वाद, उसे दुनिया का सारा प्यार मिले, भगवान उसे अच्छी सेहत दे। लेकिन उसके बाद, माता-पिता की तरह यह जिम्मेदारी है कि अगर बच्चे गलती करते हैं तो उन्हें थप्पड़ मारें।"गौरतलब है कि पंत 2020 से 2022 तक टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने इस दौरान खेले गये 22 मैचों में 43.34 की औसत से 1517 रन बनाये हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख