किस्मत के मारे करुण, फैंस ने कहा PR ना होने के कारण चैंपियन्स ट्रॉफी से हुए बाहर

हजारे ट्रॉफी में रनों के पहाड़ लगाने के बावजूद नायर टीम में नहीं

WD Sports Desk
सोमवार, 20 जनवरी 2025 (12:34 IST)
करूण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में 700 से अधिक रन बनाये। सचिन तेंदुलकर ने उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर लिखा। लेकिन कुछ काम नहीं आय । आठ साल बाद भारतीय टीम की जर्सी पहनने का उनका सपना टीम संयोजन और समीकरण के चलते चूर चूर हो गया।अजित अगरकर की अगुवाई में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और कप्तान रोहित शर्मा ने चैम्पियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये टीम चुनी तो वे विदर्भ के 33 वर्ष के कप्तान के लिये जगह बना सकते थे।

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन इस समय टीम में जगह पाना काफी मुश्किल है। जिन खिलाड़ियों को चुना गया है , उन्हें देखिये। सभी का औसत अच्छा है। आप सभी को टीम में नहीं ले सकते । 15 खिलाड़ी ही चुने जाने हैं। लेकिन इस तरह के प्रदर्शन (करूण की तरह) पर गौर किया जाता है।’’

घरेलू क्रिकेट में करूण तीसरे नंबर पर उतरते हैं और कभी कभार चौथे या पांचवें नंबर पर भी उतरते हैं।भारतीय टीम में वह क्रम विराट कोहली का है और श्रेयस अय्यर का वनडे में औसत 50 के करीब है जबकि केएल राहुल वनडे के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। ऋषभ पंत आक्रामक बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं।

टीम प्रबंधन का जोर अधिक से अधिक हरफनमौलाओं को चुनने पर रहा है जिसकी वजह से हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर टीम में हैं।

इसके साथ ही करूण का नाम घरेलू क्रिकेट के उन धुंरधरों में शामिल हो गया जो अलग अलग कारणों से टीम में जगह नहीं बना सके । इनमें पद्माकर शिवालकर ( 124 मैचों में 589 प्रथम श्रेणी विकेट), राजिंदर गोयल ( 157 मैचों में 750 प्रथम श्रेणी विकेट ), कंवलजीत सिंह ( 11 मैचों में 668 प्रथम श्रेणी विकेट ), अमोल मजूमदार ( 171 मैचों में 11167 प्रथम श्रेणी रन ) और जलज सक्सेना ( 145 मैचों में 464 विकेट और 6834 रन ) शामिल हैं।करूण इस बात से राहत महसूस कर सकते हैं कि उन्होंने छह टेस्ट और दो वनडे खेले हैं।(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख