विजय हजारे ट्रॉफी में 752 का अविश्वसनीय औसत, शतक पर शतक जड़ते जा रहे करुण नायर

करुण नायर की विदर्भ महाराष्ट्र को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची

WD Sports Desk
शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (12:54 IST)
Vijay Hazare Trophy Vidarbha vs Maharastra: ध्रुव शोरे (Dhruv Shorey) और यश राठौड़ (Yash Rathod) के शतक के अलावा फॉर्म में चल रहे करुण नायर (Karun Nair) के अर्धशतक से विदर्भ ने गुरूवार को यहां महाराष्ट्र को 69 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
 
विदर्भ का सामना शनिवार को यहां खिताबी मुकाबले में 4 बार के चैंपियन कर्नाटक से होगा।
 
विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने पर शोरे के 114 रन (120 गेंद, 14 चौक, एक छक्का), राठौड़ के 116 रन (101 गेंद, 14 चौके, एक छक्का) और नायर के नाबाद 88 रन (44 गेंद, नौ चौके, पांच छकके) की बदौलत तीन विकेट पर 380 रन का विशाल स्कोर बनाया।
 
इसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम कभी भी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और अर्शिन कुलकर्णी (90) और अंकित बावने (50) के अर्द्धशतकों के बावजूद सात विकेट पर 311 रन ही बना सकी। निखिल नाइक ने अंत में 26 गेंद में 49 रन की आक्रामक पारी खेलकर महाराष्ट्र का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया।
 
इससे पहले सलामी बल्लेबाज शोरे और राठौड़ ने 34.4 ओवर में 224 रन जोड़कर विदर्भ को शानदार शुरुआत दिलाई।
 
यह साझेदारी तब टूटी जब बाएं हाथ के स्पिनर सत्यजीत बाचव ने राठौड़ को आउट किया। शोरे भी चार ओवर बाद तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की गेंद पर बावने को आसान कैच देकर पवेलियन लौट गए।


ALSO READ: BCCI ने 10 सूत्री निर्देश किए जारी, घरेलू क्रिकेट अनिवार्य, परिवार के दौरे पर रहने पर पाबंदी
<

Karun Nair in 2022: "Dear Cricket, Give me one more chance ".

Karun Nair in 2025: Average is 752 in Vijay Hazare Trophy.

ONE OF THE GREATEST COMEBACK STORIES EVER...!!!! pic.twitter.com/jMhPF1z36V

— Johns. (@CricCrazyJohns) January 16, 2025 >
इन दोनों के जल्दी आउट होने के बावजूद महाराष्ट्र को कोई राहत नहीं मिली। नायर और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (51 रन, 33 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) ने लगातार बड़े शॉट खेले। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए करीब 10 ओवर में 93 रन जोड़कर विदर्भ को 300 रन के पार पहुंचाया।
 
जितेश अपना अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद आउट हो गए लेकिन करुण ने अंतिम ओवर में तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी पर दो छक्के और तीन चौकों से 24 रन बनाए। विदर्भ ने अंतिम सात ओवर में 100 से अधिक रन लुटाए।


 
करुण ने भी इस टूर्नामेंट में 752 के अविश्वसनीय औसत से अपने रनों की संख्या 752 तक पहुंचाई। उनके लिस्ट ए करियर का औसत भी टूर्नामेंट के पहले के 31.74 से बढ़कर 41.34 पर पहुंच गया।
 
<

CAPTAIN KARUN NAIR - THE HERO OF VIDARBHA.  pic.twitter.com/Vyb5ybGEp7

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 16, 2025 >
लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (07) का विकेट जल्द गंवा दिया जिन्होंने दर्शन नालकंडे की गेंद पर जीतेश को कैच थमाया।
 
इसके बाद महाराष्ट्र की टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी।
 
विदर्भ के लिए तेज गेंदबाज नालकंडे और नचिकेत भूटे ने भी तीन-तीन विकेट लिए। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख