दक्षिण अफ्रीका के इस हनुमान भक्त स्पिनर से भारत को रहना होगा सचेत, मिला है प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड

Webdunia
मंगलवार, 7 जून 2022 (15:34 IST)
भारतीय पिचों पर अक्सर देखा जाता है कि विदेशी टीम भी स्पिन का फायदा ले लेती है। अगर कुछ औसत से ज्यादा के स्पिनर हो तो फिर बात ही क्या है। भारत को भारत की ही ताकत से घायल करने की योजना कई टीमें बना चुकी है और इंगलैंड को 2012 में, ऑस्ट्रेलिया को 2019 में यह सफलता हासिल हुई थी।

दक्षिण अफ्रीका ने भी स्पिन गेंदबाजों की मदद से भारत को उस ही के घर में 3-2 से शिकस्त दी थी। अब तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर दक्षिण अफ्रीका वापस से अपने स्पिन गेंदबाजों के भरोसे भारत के खिलाफ जीत पाने की कोशिश करेगा।

इसमें सबसे अहम नाम है केशव महाराज का जो भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर कई बार विराट कोहली को अपना शिकार बना चुके थे, खासकर वनडे मैचों में। अप्रैल माह में अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर वह प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरुस्कार भी जीत चुके हैं।

बांग्लादेश को अकेले दम पर हराया था

केशव महराज ने अप्रैल माह में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर सात विकेट झटके थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में महाराज ने इतने ही विकेट 40 रन देकर लिए।इसके साथ ही वह लगातार चौथी पारी में 2 बार 7 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे। इसके अलावा उन्होंने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 150 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए थे।

ज्यादातर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अमूमन ईसाई धर्म के अनुयायी रहते हैं। एक दो खिलाड़ी इस्लामिक मूल के भी हैं जैसे इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी। लेकिन केशव महाराज सनातन हिंदू धर्म के अनुयायी हैं। उन्हें हनुमान चालीसा भी कंठस्थ याद है। वह कोशिश करते हैं कि हर मंगलवार या शनिवार हनुमान जी का जाप कर सकें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख