खालिद ने स्पॉट फिक्सिंग सुनवाई का किया बहिष्कार

Webdunia
रविवार, 21 मई 2017 (18:02 IST)
लाहौर। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में हुए स्पॉट फिस्किंग मामले में निलंबित चल रहे पाकिस्तानी ओपनर खालिद लतीफ ने स्पॉट फिक्सिंग की सुनवाई का बहिष्कार कर दिया। खालिद का आरोप है कि मामले की जांच कर रही ट्रिब्यूनल ने उन्हें अपने रिकॉडेड इंटरव्यू की कॉपी देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने नाराजगी दिखाते हुए सुनवाई का बहिष्कार कर दिया। खालिद लतीफ उन पांच खिलाड़ियों में शामिल थे पीएसएल दूसरे सत्र में भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोपों की जांच की गई थी।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने लतीफ को टूर्नामेंट के शुरुआत में ही बिना कोई मैच खेले निलंबित कर दिया था। इस मामले की सुनवाई तीन सदस्यीय ट्रिब्यूनल द्वारा की जा रही है। लतीफ के वकील बदर आलम ने कहा कि बहिष्कार के लिए हमें मजबूर किया गया। 
 
उनके मुताबिक फरवरी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार विरोधी ट्रिब्यूनल ने लतीफ का एक इंटरव्यू रिकॉर्ड किया था जिसकी कॉपी उसी के पास है।  आलम ने कहा कि हमने ट्रिब्यूनल से लतीफ के इंटरव्यू की एक कॉपी मांगी जिसे उसने देने से इंकार कर दिया। यह हमारा अधिकार है और अब हमें विरोधस्वरूप सुनवाई का बहिष्कार करना पड़ा। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख