किंग्स इलेवन के सामने कैरेबियाई चुनौती

Webdunia
शुक्रवार, 19 सितम्बर 2014 (14:40 IST)
मोहाली। जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने के बाद आईपीएल उपविजेता किंग्स इलेवन पंजाब चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में जब कल बारबाडोस ट्रायडेंट्स से भिड़ेगा तो उसका इरादा इस लय को बरकरार रखने का होगा।
 
आईपीएल में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट खेलने वाली पंजाब टीम ने उसी आक्रामकता का मुजाहिरा पेश करते हुए होबर्ट हरिकेंस को कल पांच विकेट से हराया।
 
आईपीएल सात में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने जबर्दस्त पारी खेली जबकि कप्तान जॉर्ज बेली ने भी 27 गेंद में 34 रन बनाए।
 
बेली अपने शीषर्क्रम को लेकर थोड़ा चिंतित होंगे जिसने सिर्फ 51 रन का योगदान दिया। वीरेंद्र सहवाग और डेविड मिलर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।
 
दूसरी ओर बारबाडोस ट्रायडेंट्स कैरेबियाई प्रीमियर लीग जीतकर इस टूर्नामेंट में आई है और खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक है। टीम में हालांकि उसके शीर्ष तीन खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और ड्वेन स्मिथ नहीं हैं जो अलग अलग टीमों के लिये खेल रहे हैं। 
 
पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस की अगुवाई की थी जो क्वालीफायर से बाहर हो गई। मलिक अपनी बिग बैश लीग टीम होबर्ट हरिकेंस के लिए खेल रहे हैं और स्मिथ चेन्नई सुपर किंग्स टीम में हैं।
 
कप्तान रयाद एमरिट की टीम में जेम्स फ्रेंकलिन, नील मैकेंजी, एल्टन चिगुंबुरा, जीवन मेंडिस, दिलशान मुनावीरा और रवि रामपाल पर अच्छे प्रदर्शन का दारोमदार होगा।
 
पंजाब को गेंदबाज मिशेल जानसन की कमी खलेगी जो फिटनेस कारणों से अभी तक टीम के साथ जुड़ नहीं पाए हैं । उनके पास हालांकि तिसारा परेरा, परविंदर अवाना, अक्षर पटेल और करणवीर सिंह जैसे गेंदबाज हैं। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया