आईपीएल 2018 : प्लेऑफ दावेदारी के लिए पंजाब-कोलकाता में जोरदार टक्कर

Webdunia
शुक्रवार, 11 मई 2018 (21:10 IST)
इंदौर। आईपीएल 11 के प्लेऑफ की दावेदारी के लिए अब हर मैच 'करो या मरो' का मुकाबला बनता जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले में दावेदारी पुख्ता करने के लिए जोरदार टक्कर होगी।
 
 
पंजाब की टीम 10 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है और प्लेऑफ के लिए उसे शेष 4 मैचों में से 2 मैच में जीत की जरूरत है। दूसरी तरफ कोलकाता के 11 मैचों में 5 जीत और 10 अंक हैं। कोलकाता के लिए अब हर मुकाबला 'करो या मरो' का मुकाबला बन गया है। उसे प्लेऑफ में जाने के लिए शेष तीनों मैच जीतने ही हैं।
 
पंजाब को इस मैच के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलना है जबकि केकेआर को इस मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है। इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक की टीम कोलकाता को जीत की सख्त जरूरत है, क्योंकि इसे हारने की सूरत में उसे बाकी बचे दोनों मैच जीतने ही होंगे और बाकी टीमों के मैचों के परिणाम पर नजर रखनी होगी। कोलकाता की टीम ने मुंबई इंडियंस से अपना पिछले मुकाबला 102 रनों के बड़े अंतर से गंवाया था और उससे पहले भी वह मुंबई इंडियंस से 13 रन से हारी थी।
कोलकाता और पंजाब के बीच पिछला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में हुआ था जिसमें पंजाब ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 9 विकेट से जीत हासिल की थी। पंजाब की टीम भी अपना पिछले मुकाबला जयपुर में राजस्थान के हाथों 15 रन से गंवाने के बाद इस मुकाबले में उतर रही है।
 
हालांकि पंजाब ने इंदौर में अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान को 6 विकेट से हराया था। दोनों टीमें इस मैच से अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी ताकि आगे के मैचों के लिए अगर-मगर की स्थिति से बच सकें। इसे देखते हुए मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख