108 पर ऑल आउट हुई न्यूजीलैंड की पारी, भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल

Webdunia
शनिवार, 21 जनवरी 2023 (16:15 IST)
भारतीय तेज गेंदबाजों और फिर स्पिन गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड की पूरी टीम रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में महज 34.3 ओवरों में 108 रनों पर ऑल आउट हो गई। 15 रनों पर 5 विकेट गंवाने वाली न्यूजीलैंड की टीम बमुश्किल 100 पार जा पाई। पहले ही 0-1 से पीछे चल रही न्यूजीलैंड की टीम यह मैच हारती है तो सीरीज भी भारत से हार जाएगी।

मोहम्मद शमी (18/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे एकदिवसीय मैच में शनिवार को 108 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।
<

Innings Break!

A brilliant bowling performance from #TeamIndia 

 wickets for @MdShami11
 wickets each for @hardikpandya7 & @Sundarwashi5
 wicket each for @mdsirajofficial, @imkuldeep18 & @imShard

Scorecard  https://t.co/tdhWDoSwrZ #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/0NHFrDbIQT

— BCCI (@BCCI) January 21, 2023 >
यह एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है और मेजबान टीम को मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिये 109 रन की दरकार है।
<

.@MdShami11 set the ball rolling and was #TeamIndia's top performer from the first innings of the nd #INDvNZ ODI 

A summary of his bowling performance  pic.twitter.com/4f8qnUSJze

— BCCI (@BCCI) January 21, 2023 >
इस विस्मरणीय प्रदर्शन में न्यूजीलैंड के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। शमी ने अपनी धारदार स्विंग गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों को परेशान करते हुए तीन विकेट लिये। हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट हासिल हुए जबकि मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और शमी ने उनके फैसले को सही साबित करते हुए पहले ही ओवर में फिन ऐलन को बोल्ड कर दिया। इसके बाद शमी-सिराज की जोड़ी ने नयी गेंद को स्विंग करते हुए कीवी बल्लेबाजों पर दबाव डाला। सिराज ने छठे ओवर में हेनरी निकोल्स को स्लिप में कैच आउट करवाया, जबकि शमी ने डैरिल मिचेल को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
इन दोनों गेंदबाजों के स्पेल खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की समस्याएं बढ़ाईं। पांड्या ने डेवन कॉनवे का विकेट लिया जबकि शार्दुल ठाकुर ने टॉम लैथम को स्लिप में कैच आउट करवाया और न्यूजीलैंड पहले पावरप्ले में पांच विकेट के नुकसान पर 15 रन ही बना सका।
 
इसके बाद हालांकि ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाल लिया। ब्रेसवेल ने 30 गेंदों पर चार चौकों के साथ 22 रन बनाये और फिलिप्स के साथ 41 रन की साझेदारी की। ब्रेसवेल का विकेट गिरने के बाद फिलिप्स ने मिचेल सैंटनर के साथ भी 47 रन जोड़े। सैंटनर ने 39 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 27 रन बनाये और उन्हें पांड्या ने आउट किया।
 
सैंटनर का विकेट 103 रन के स्कोर पर गिरने के बाद फिलिप्स भी मिड-विकेट पर खड़े सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे और पांच रन के अंदर न्यूजीलैंड की पारी सिमट गयी
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया