केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

Webdunia
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (19:16 IST)
कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नीतिश राणा ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
 
कोलकाता की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉशिंगटन सुंदर की जगह अंतिम एकादश में अभिषेक शर्मा को शामिल किया है। 

केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने कहा कि ईडन गार्डन में ओस को ध्यान में रखते हुए पहले क्षेत्ररक्षण करना मुनासिब होगा। हम लक्ष्य को प्राप्त करने के इरादे से खेलेंगे। वहीं हैदराबाद के कप्तान एडन मार्कम ने कहा कि अगर हम भी टॉस जीतते तो पहले फील्डिंग ही पसंद करते, लेकिन हम पहले बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने को तैयार हैं। टीम में एक बदलाव किया गया है। वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर अभिषेक शर्मा को अंतिम एकादश में जगह दी गई है। 
 
टीमें इस प्रकार है :

कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज़, एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा।
 
विकल्प : मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, वेंकटेश अय्यर, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया।
 
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार,उमरान मलिक और टी नटराजन।
 
विकल्प : अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, वॉशिंगटन सुंदर।
 
गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। हालांकि इससे पहले टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रायल्स से शुरुआती 2 मुकाबले हार चुकी है। दूसरी ओर केकेआर ने पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के हाथों गंवाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है। 6 अप्रैल को टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 81 रन से बडी जीत दर्ज की थी जबकि पिछले मैम में 9 अप्रैल को रिंकू सिंह की यादगार पारी की बदौलत केकेआर ने आखिरी गेंद में गत विजेता गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

बुमराह को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया, जायसवाल भी शामिल

Sydney Test : मिचेल मार्श की जगह 6 फीट 7 इंच लंबाई वाला यह ऑलराउंडर खेलेगा पांचवां टेस्ट

Sydney Test : पांचवें टेस्ट से आकाश दीप बाहर, गंभीर ने बताई यह वजह

पंत को आउट करने के बाद ‘ Finger on Ice’ जश्न मनाया था हेड ने (Video)

Year Ender 2024 : भारतीय खेलों के लिए ऐतिहासिक सफलताओं से भरा रहा वर्ष 2024

अगला लेख