केएल राहुल ने जीता दिल, 11 साल के बच्चे के ऑपरेशन के लिए दिए 31 लाख रूपए

Webdunia
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (22:31 IST)
नई दिल्ली: भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 11 साल के एक उभरते हुए क्रिकेटर की मदद के लिए आगे आए हैं और उसके उपचार के लिए 31 लाख रुपये दान में दिए हैं। इस बच्चे का बोन मैरो ट्रांस्प्लांट (बीएमटी) होना है जो खून से जुड़ी एक विकार है।

दिसंबर में वराद नालावदे के बीमा एजेंट पिता सचिन और मां स्वप्ना झा ने अपने बेटे के उपचार के लिए 35 लाख रुपये जुटाने के इरादे से अभियान शुरू किया था।

राहुल के सहयोग से वराद का आपरेशन हो गया है और अब वह उबर रहा है।राहुल ने कहा, ‘‘जब मुझे वराद की हालत के बारे में पता चला तो मेरी टीम ने गिवइंडिया से संपर्क किया जिससे कि हम उसकी मदद कर सकें। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही और वह उबर रहा है। उम्मीद करता हूं कि वराद जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा होगा और अपने सपनों को साकार करेगा। उम्मीद करता हूं कि मेरा योगदान अन्य लोगों को प्रेरित करेगा तथा और अधिक लोग आगे आएंगे और जरूरतमंदों की मदद करेंगे।’’

केएल राहुल चोट के चलते श्रीलंका सीरीज से हैं बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टंडीज टी-20 सीरीज शुरु होने से पहले इसकी पुष्टि की थी कि राहुल वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण  रिहैबिलिएटेशन के अंतिम चरण में होने के कारण टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। वे अब अपनी चोट के आगे की निगरानी के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में है।

यही कारण है कि उनको श्रीलंका सीरीज के लिए भी चयन के लिए नहीं रखा गया क्योंकि चयनकर्ता उनको लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। श्रीलंका से होने वाली टी-20 सीरीज के अलावा वह टेस्ट टीम की 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा भी नहीं है। गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस कारण ही उपकप्तानी सौंपी गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख