लॉर्ड्स के शतकवीर केएल राहुल लीड्स की दूसरी पारी में भी हुए फेल, बेरेस्टो ने लिया एक हाथ से कैच (वीडियो)

Webdunia
शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (17:44 IST)
लीड्स टेस्ट की पहली पारी में खाता नहीं खोलने वाले केएल राहुल दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए। वह 8 रन बनाकर क्रेग ओवरटन की गेंद पर स्लिप्स में जॉनी बेरेस्टो को कैच थमा बैठे। जॉनी बेरेस्टो का यह कैच काफी शानदार था क्योंकि गेंद तेजी से जा रही थी और एक हाथ से उन्होंने यह कैच लिया। तीसरे दिन लंच के समय भारत का स्कोर 34 रन पर 1 विकेट था। फिलहाल रोहित शर्मा 25 रन पर खेल रहे हैं।

इससे पहले केएल राहुल को भाग्य का साथ मिला था और जब टीम का स्कोर 16 रन था तब रॉबिन्सन की एक गेंद पर उनके पैड से संपर्क हुआ था। पगबाधा की अपील पर अंपायर ने उंगली उठा दी थी। इसके बाद केएल राहुल ने रिव्यू लिया और बॉल ट्रेकिंग बता रही थी कि गेंद लेग साइड की तरफ जा रही थी।
 
इससे पहले हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे दिन की शुरुआत भारत के पक्ष में रही और ओवरटन और रॉबिन्सन की जोड़ी को बहुत देर तक गेंदबाजों ने खेलने नहीं दिया। 
<

Bairstow plucks a blinder at second slip to dismiss KL Rahul, at the stroke of lunch.

Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! #ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #Rahul pic.twitter.com/wXqSB2WfAV

— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 27, 2021 >
गुरुवार को क्रीज पर अविजित दोनों बल्लेबाजों का विकेट गिरा। पहले ओवरटन को 32 रनों के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने पगबाधा कर दिया इसके बाद ओली रॉबिन्सन को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर भारत से 354 रनों की बढ़त ले ली। 
<

Shami & Bumrah clean up England's tail, the hosts are all out for 432 

Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! #ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #Bumrah pic.twitter.com/GEWDaJnEAp

— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 27, 2021 >
मौसम इंग्लैंड के पक्ष में 
 
इंग्लैंड के लिए तीसरे दिन एक खुशखबरी और है कि मैच बारिश के कारण देरी से शुरु हुआ और मैदान में अभी बादल छा रहे है। जिससे यह समझा जा सकता है कि पहली पारी की तरह भारतीय बल्लेबाजों को दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करने में दिक्कत आ सकती है। इसका उदाहरण केएल राहुल के विकेट का गिरना है।
 
केएल राहुल शुभमन गिल के चोटिल हो जाने के बाद इस सीरीज में भारतीय टीम में शामिल हुए थे। नॉटिंघम टेस्ट में 83 रनों की पारी के बाद लॉर्ड्स में उन्होंने शानदार शतक (129) लगाया था। लेकिन लीड्स में वह दोनों पारियों को मिलाकर दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचे।

बादल छाये थे और ऐसे में जेम्स एंडरसन को खेलना आसान नहीं था जिनकी आउटस्विंगर बल्लेबाजों को परेशान कर रही थी। ओली रॉबिन्सन और ओवरटन ने विशेषकर राहुल को निशाने पर रखा।
 
रोहित ने फिर से अपने रक्षात्मक खेल से प्रभावित किया। इस बीच एंडरसन पर कवर ड्राइव से लगाया गया उनका चौका भी दर्शनीय था। उन्होंने रॉबिन्सन पर थर्डमैन क्षेत्र में छक्का लगाकर अपने नैसर्गिक खेल की झलक भी दिखायी।
 
राहुल हालांकि क्रीज पर किसी भी समय आत्मविश्वास से भरे हुए नहीं दिखायी दिये और आखिर में ओवरटन की खूबसूरत गेंद उन्हें पवेलियन की राह दिखा गयी।(वेबदुनिया डेस्क)
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज