नॉटिंघम: भारत के युवा बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि 2018 के इंग्लैंड दौरे पर मिली नाकामी से उन्होंने सीख लिया कि कठिन हालात में बैक शॉट पर काबू रखना अहम है और इसी से उन्हें मौजूदा दौरे पर मदद मिल रही है।
राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में शतक लगाया और पहले टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बनाकर भारत को 95 रन की बढ़त बना ली। राहुल ने तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”मेरे दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता था। मुझे लगता था कि टेस्ट क्रिकेट में हर गेंद पर दो या तीन अलग शॉट खेल सकता हूं, लेकिन मुझे समझ में आया कि उन पर काबू रखना होगा।”
उन्होंने कहा, ”कई बार विकेट चुनौतीपूर्ण होते हैं, जिन पर अच्छे गेंदबाजों का सामना करते हुए कुछ शॉट्स खेलने से बचना जरूरी होता है।मैने टेस्ट क्रिकेट में अपने पिछले खराब प्रदर्शन से सबक लेकर सुधार किया है।” उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की तारीफ करते हुए कहा, ”यहां खेलना चुनौतीपूर्ण है। उनके पास बेहतरीन गेंदबाज है। एंडरसन और ब्रॉड काफी कुशल है और कई बार टीम को मैच जिता चुके हैं। उन्हें खेलना आसान नहीं है।”
बता दें कि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की दमदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां पहली पारी में 95 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।
— ICC (@ICC) August 5, 2021
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 278 रन बनाए। अपनी पहली पारी में 183 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने चाय के विश्राम तक छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाए हैं। इस तरह भारत की बढ़त अब 84 रन की रह गई है। चाय के विश्राम के समय रोरी बर्न्स एक और डॉम सिब्ले पांच रन पर खेल रहे थे। राहुल ने समझदारी से बल्लेबाजी की और 214 गेंदों पर 84 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल हैं। जडेजा ने अपने बल्लेबाजी कौशल का फिर से अच्छा नजारा पेश किया तथा 86 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की
भारत के अंतिम तीन बल्लेबाजों ने 48 महत्वपूर्ण रन जोड़े, जिनमें जसप्रीत बुमराह ने 28 रन का योगदान दिया जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (85 रन देकर पांच) ने बुमराह को आउट करके अपने करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट लिए। अनुभवी जेम्स एंडरसन ने 54 रन देकर चार विकेट हासिल किए।(भाषा)