ऋषभ पंत या केएल राहुल? चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर के रूप में कौन होगी पहली पसंद, गंभीर ने दिया जवाब

WD Sports Desk
गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (17:25 IST)
Gautam Gambhir on KL Rahul : भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को स्पष्ट किया कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में केएल राहुल टीम की पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे और आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक विकल्प के रूप में अंतिम एकादश में शामिल करने पर तुरंत विचार नहीं किया जाएगा।
 
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे श्रृंखला के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया था उनमें केवल पंत ही ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
 
राहुल को पहले दो मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया जिसमें वह सहज नजर नहीं आ रहे थे। तीसरे मैच में वह अपने पसंदीदा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 29 गेंद पर 40 रन का उपयोगी योगदान दिया। भारत ने यह मैच 142 रन से जीता।

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गौतम का श्रेयस को लेकर बड़ा बयान, कहा कभी बाहर बैठाने की नहीं थी योजना
<

“KL is our no.1 wk batter” 

Gautam Gambhir hints that KL Rahul and Rishabh Pant will not play together in the XI for the Champions Trophy. #GautamGambhir pic.twitter.com/zhJd45DYvC

— CricXtasy (@CricXtasy) February 13, 2025 >
गंभीर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राहुल अभी हमारा नंबर एक विकेटकीपर है और अभी मैं इतना ही कह सकता हूं। ऋषभ पंत को मौका मिलेगा लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हम दो विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ नहीं खेल सकते।’’

ALSO READ: इंदौर के रजत पाटीदार बने विराट कोहली के कप्तान, 2022 में 20 लाख में रिप्लेसमेंट के तौर पर हुए थे शामिल

पांचवें नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल की जगह पहले दो मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) को उतारने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए गंभीर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के बजाय टीम के हित महत्वपूर्ण होते हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम औसत और आंकड़ों पर गौर नहीं करते। हम यह देखते हैं कि कौन खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।’’

ALSO READ: खिलाड़ियों को कप्तान की तरफ से अपने तरीके से खेलने की है आजादी, ड्रेसिंग रूम में है जोश माहौल

गंभीर ने इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर करने के फैसले को भी सही बताया जिनकी जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने ली है।

ALSO READ: 451 दिनों बाद ODI में जड़ा अर्द्धशतक, गलतियां सुधारते दिखे कोहली, चैंपियंस ट्रॉफी में तहलका मचाने को तैयार

उन्होंने कहा, ‘‘इसका एकमात्र कारण यह है कि हम विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज के रूप में एक विकल्प चाहते थे और हम सभी जानते हैं कि वरुण चक्रवर्ती वह विकल्प हो सकते हैं। जायसवाल के सामने अभी लंबा भविष्य है और हम केवल 15 खिलाड़ियों का ही चयन कर सकते हैं।’’  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख