IPL 2025 की सफलता ने केएल राहुल को दी T20I World Cup के लिए वापसी की आशा

टी20 विश्व कप मेरे दिमाग में है : केएल राहुल

WD Sports Desk
सोमवार, 26 मई 2025 (18:24 IST)
भारत के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप के जरिये टी20 टीम में वापसी करना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि इस प्रारूप से दूर रहने से उन्हें सफेद गेंद के प्रारूप में अपने खेल में सुधार का मौका मिला।राहुल पिछले तीन साल से भारत के लिये टी20 क्रिकेट नहीं खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार आस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप में खेला था जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार गई थी।

राहुल ने स्काय स्पोटर्स से कहा ,‘‘ मैं टी20 टीम में वापसी करना चाहता हूं और विश्व कप मेरे जेहन में है। लेकिन इस समय मैं सिर्फ अपने खेल का मजा लेना चाहता हूं।’’

मौजूदा टी20 चैम्पियन भारत 2026 में श्रीलंका के साथ विश्व कप की मेजबानी करेगा।आईपीएल में राहुल की दिल्ली कैपिटल्स टीम प्लेआफ के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी लेकिन उन्होंने 13 मैचों में 149 . 72 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाये।राहुल ने छह सत्र में पांचवीं बार 500 से अधिक रन बनाये हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने बैठकर सोचा कि कहां बेहतर हो सकता हूं और मुझे खेल की रफ्तार पकड़ने के लिये क्या करना होगा। टी20 टीम में वापसी करने और वनडे तथा टी20 प्रारूप में टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने के लिये क्या करना होगा।’’

अपने एक दशक के कैरियर में राहुल का भारतीय टीम में बल्लेबाजी क्रम स्थिर नहीं रहा लेकिन उन्होंने कहा कि टीम की जरूरत के अनुसार अपने खेल में बदलाव करके उन्हें खुशी मिलती है।

राहुल ने कहा ,‘‘ हम पिछली दो श्रृंखलाओं में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे। घरेलू हालात में हमने तीन टेस्ट गंवाये। हमें रन बनाने पर मेहनत करनी होगी। निर्णायक क्षणों में नाकाम रहने का खामियाजा हमें आस्ट्रेलिया में भुगतना पड़ा और हमने वही गलतियां दोहराई।’ (भाषा)
 <>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख