केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड, फिर भी तारीफ कर रहे हैं आकाश चोपड़ा

WD Sports Desk
गुरुवार, 29 सितम्बर 2022 (13:57 IST)
केएल राहुल ने भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक तो जड़ा लेकिन यह काफी धीमे आया, इतनी धीमे की यह किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश की ओर से सबसे धीमा अर्धशतक बना।

अर्धशतक लगाने वाले केएल राहुल ने भी बाद में यह माना कि यह काफी मुश्किलन पिच है। उन्होंने कहा कि पता नहीं सूर्यकुमार यादव कैसे आते साथ इस पिच पर शॉट खेलने लग गए। केएल राहुल ने कहा कि उन्हें पता था कि उन्हें टीम के हित में धीरे खेलना है सो उन्होंने खेला।

राहुल ने मैच के बाद आधिकारिक प्रसारक से कहा, ‘‘ जाहिर है, इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था। हमने पहले भी इस तरह की मुश्किल पिचों पर बल्लेबाजी की है लेकिन मैच वहां रन नहीं बना सका था। ऐसे में यह काफी मुश्किल पारी थी।’’

उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ सूर्यकुमार को मैदान पर उतरते ही इस तरह के शॉट खेलते देखना अविश्वसनीय था। आप ने देखा होगा किस तरह से यहां गेंद स्विंग कर रही थी। पिच से गेंद को दोहरी गति मिल रही थी और कुछ गेंदें रूक कर आ रही थी। इस पर किसी के लिए भी बल्लेबाजी करना मुश्किल होता।’’

भारतीय उप-कप्तान ने कहा, ‘‘ सूर्यकुमार को पहली ही गेंद शरीर पर लग गयी। इसके बाद वह शॉट खेलना चाहता था, गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाना चाहता था। इससे मुझे क्रीज पर समय बिताने का मौका मिला। इससे मुझे पारी के आखिर में बड़े शॉट खेलने में मदद की। ’’

(Edited by:- Avichal Sharma)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख