बुरा फॉर्म या चोट, किस कारण केएल राहुल को रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर किया कर्नाटक ने?

पंजाब के खिलाफ कर्नाटक के रणजी मैच में नहीं खेलेंगे केएल राहुल

WD Sports Desk
मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (13:50 IST)
कोहनी की चोट से उबर रहे अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को 23 जनवरी से पंजाब के खिलाफ यहां शुरू होने वाले एलीट ग्रुप सी मैच के लिए कर्नाटक की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया।सूत्रों के हवाले से खबर  थी कि राहुल 30 जनवरी को हरियाणा के खिलाफ कर्नाटक के आखिरी लीग मैच के लिए राज्य की टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

विकेटकीपर-बल्लेबाज को छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला और 19 फरवरी से होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है।सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 16 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे जिसमें भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल भी शामिल हैं। पडीक्कल ने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी के तीन मैचों में एक अर्धशतक और एक शतक बनाया था।विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की जीत में 18 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस गोपाल को उप-कप्तान बनाया गया है।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने गुरुवार को जारी 10 सूत्री आदेश में शीर्ष खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैचों में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है। खिलाड़ियों को इस शर्त से छूट पाने के लिए चयन समिति के अध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी।हाल में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो केएल राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जिसमें वह सिर्फ 2 अर्धशतक लगा सके। न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर भी उनको अंतिम टेस्ट से अंतिम ग्यारह से बाहर बैठाया गया था।

कर्नाटक की टीम इस प्रकार है:

मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, प्रसिद्ध कृष्णा, वासुकी कौशिक, अभिलाष शेट्टी, यशोवर्धन परंतप, निकिन जोस, विद्याधर पाटिल, सुजय सथेरी (विकेटकीपर), मोहसिन खान।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख