टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, केएल राहुल और अक्षर पटेल हुए बाहर

Webdunia
शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (20:24 IST)
नई दिल्ली:भारतीय सफेद गेंद क्रिकेट टीम के उप कप्तान लोकेश राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल वेस्ट इंडीज के खिलाफ कोलकाता में 16 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को चुना है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राहुल वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण, जबकि अक्षर कोरोना वायरस से उबरने के बाद अपने रिहैबिलिएटेशन के अंतिम चरण में होने के कारण टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। वे अब अपनी चोट के आगे की निगरानी के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 16, 18 और 20 फरवरी को तीनों टी-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाएंगे, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वनडे सीरीज की तरह टी-20 सीरीज भी बंद दरवाजों के पीछे खेली जाएगी या दर्शकों को अनुमति दी जाएगी।(वार्ता)

भारत की टी-20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाॅशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख