केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ जरूर उतरेंगे चेपॉक के मैदान पर, कप्तान से मिली हरी झंडी

केएल राहुल के पास स्पिन, तेज गेंदबाजों को खेलने का कौशल, उसे मौके मिलेंगे : रोहित

WD Sports Desk
मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (18:27 IST)
अपने कैरियर में अनिरंतरता के कारण अक्सर आलोचना झेलने वाले केएल राहुल का बचाव करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें ‘स्पष्ट संदेश’ दे दिया गया है जिससे उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपने कैरियर को आगे ले जाने में मदद मिलेगी।

राहुल ने 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया और इस साल हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन की पारी खेली।इससे पहले दो साल तक हालांकि वह 12 पारियों में एक ही अर्धशतक बना सके थे।

रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले कहा ,‘‘ आपको पता है कि केएल में क्या खूबी है , सभी को पता है। हमने उसे साफ संदेश दिया है कि हम चाहते हैं कि वह सारे मैच खेले । हम उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकें।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया और हैदराबाद में पहले टेस्ट में 80 से ऊपर स्कोर किया । इसके बाद वह चोट के कारण नहीं खेल सका लेकिन उम्मीद है कि वह उस लय को कायम रखेगा।’’रोहित ने कहा ,‘‘ वह स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को बखूबी खेलता है। इसमें कोई शक नहीं कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करेगा। उसके पास अब मौका है। ’’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख