आज पूरे रंग में है कोहली की टीम, चेन्नई सुपरकिंग्स की अब खैर नहीं

Webdunia
बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (14:09 IST)
बैंगलुरु: आज बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच घमासान होगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स को अपने घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा और वे  चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स फिलहाल मजबूत साबित हो रही है, लेकिन जिस टीम में विराट कोहली, एबी डिवियर्स हों, उसे  कमजोर मानना भूल होगी।  
अमूमन देखा जाता है कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराना किसी भी टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है। लेकिन आज कोहली एंड कंपनी चेन्नई पर चढ़ाई करने के मूड में  दिख रही है ताकि अंक तालिका में अपनी स्थिती मजबूत कर सके और आगे का सफर आसान बने। 
 
अंकतालिका में छठवें स्थान पर खड़ी  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए एबी डीविलियर्स 2 मैच जिता चुके हैं। वहीं कप्तान विराट कोहली भी लाजवाब फॉर्म में दिख रहे हैं। गेंदबाजी इस  टीम के लिए बड़ी समस्या के तौर पर उभरी है। मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को ड्रॉप करके मनन वोहरा को खिलाया गया। सबसे बड़ी दिक्कत मध्यक्रम का साथ न देना रहा। 
 
यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की लिए हौसला बढ़ाने वाली बात हो सकती है कि फिलहाल आईपीऐल में उसी ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया है। किंग्स इलेवन पंजाब फिलहाल अंक तालिका में  शीर्ष पर है। 
अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मजबूती के साथ खड़ी चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अभी तक खासा अच्छा गया है। सुरेश रैना जैसे अनुभवी खिलाड़ी के जुड़ने के बाद टीम और मजबूत दिखाई  दे रही है। शेन वॉटसन  सलामी बल्लेबाज के तौर पर शतक जड़ चुके हैं और धोनी भी फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। 
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम के लिए सबसे फेवरेबल फैक्टर यह है कि आज वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने घरेलू दर्शकों के बीच में खेलेगी। अब देखना होगा कोहली और आरसीबी की  टीम इसका कितना फायदा  उठा पाई है। बहुत कड़ा मुकाबला होने वाला है।(फोटो साभार- आईपीएलटी20.कॉम)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख