कोहली फिर नाकाम, फैंस एक ही गलती दोहराते देख हुए तंग [VIDEO]

WD Sports Desk
शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 (10:42 IST)
ऋषभ पंत ने कई प्रहार झेलते हुए पूरा सत्र निकाला जबकि विराट कोहली एक बार फिर आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर विकेट गंवा बैठे जिससे आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन चाय ब्रेक तक भारत ने चार विकेट खोकर 104 रन ही बनाए।
 
पंत 80 गेंद में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में ब्यू वेबस्टर को स्ट्रेट छक्का लगाया लेकिन इसके अलावा उन्हें बाजुओं पर, हेलमेट पर और पेट में दो बार गेंद लगी।
 
रविंद्र जडेजा 50 गेंद में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं । दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 35 रन जोड़ लिये हैं जबकि पहले सत्र में 25 ओवर में सिर्फ 50 रन बने थे।
 
खराब फॉर्म से जूझ रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा के ‘खुद को आराम देने’ के फैसले के बावजूद भारत का शीर्षक्रम एक बार फिर नाकाम रहा।
 
विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके और लंच के बाद स्कॉट बोलैंड ने ही उन्हें आफ स्टम्प से बाहर गेंद डालकर स्लिप में लपकवाया। अगर पर्थ टेस्ट के शतक को छोड़ दिया जाये तो कोहली ने पिछली 20 टेस्ट पारियों में सिर्फ 17 . 57 की औसत से रन बनाए हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)

जहां तक पंत का सवाल है तो लगता है कि कोच गौतम गंभीर ने उनसे ‘ईमानदार से जो बात’ की उसका असर पड़ा है । उन्होंने मैच के हालात के अनुरूप खेला और जोखिम उठाने से बचते रहे। चाय से ठीक पहले नाथन लियोन को बैककट बाउंड्री और उससे पहले वेबस्टर को लगाये छक्के से उनका आत्मविश्वास बढ होगा।
 
पंत ने जहां अनुशासित प्रदर्शन किया, वहीं गिल (64 गेंद में 20 रन ) डटकर बल्लेबाजी का प्रयास करने के बाद पहले सत्र की आखिरी गेंद पर लियोन को बाहर निकलकर खेलने के प्रयास में पहली स्लिप में कैच दे बैठे।

<

Virat Kohli  Outside off, edged, and caught behind 

7 out of 8 times, he's been dismissed in a similar fashion in the ongoing Border-Gavaskar Trophy 

Australian bowlers have completely dominated over Virat Kohli #ViratKohli #Tests #AUSvIND #Sportskeeda pic.twitter.com/KrQaAsy4iE

— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 3, 2025 >
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया लेकिन पहले ही घंटे में आउट हो गए । इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
 
राहुल अच्छी गेंदों को छोड़कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन मिचेल स्टार्क की एक गेंद ने उन्हें ललचा दिया और स्क्वेयर लेग पर उन्होंने सैम कोंस्टास को कैच थमाया।
 
जायसवाल (10) ने आन ड्राइव के साथ शुरूआत की। उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में ब्यू वेबस्टर को कैच दे दिया जो अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं।
 
कोहली के आने पर दर्शकों ने एक बार फिर हूटिंग की। वह बोलैंड की गेंद पर आउट होने से बाल बाल बचे । उन्होंने मिडआफ की तरफ शॉट खेला और स्टीव स्मिथ को पूरा यकीन था कि गेंद के घास को छूने से पहले उन्होंने कैच लपक लिया था लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद जमीन को छू गई थी लिहाजा कोहली भाग्यशाली रहे।  (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

अगला लेख