विराट बोले- ऑस्ट्रेलिया से डे-नाइट टेस्ट को तैयार, दुनिया में किसी को भी हराने में सक्षम...

Webdunia
मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (00:12 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कप्तान और दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम दुनिया में कहीं भी किसी को भी हराने में सक्षम हैं और ऑस्ट्रेलिया से दिन-रात्रि टेस्ट खेलने में उन्हें कोई गुरेज नहीं है।

भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेजबान टीम के साथ गुलाबी गेंद से मैच खेलने से इंकार कर दिया था लेकिन गत वर्ष उसने दिन-रात्रि प्रारूप में कदम रख लिया और घरेलू मैदान पर बांग्‍लादेश से सीरीज का एक मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में गुलाबी गेंद से खेला और 3 दिन में ही इसे जीत भी लिया था।

विराट ने ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर सोमवार को कहा कि उनकी टीम दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी टीम को हरा सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी, जिसका पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

विराट ने ऑस्ट्रेलिया के साथ डे-नाइट टेस्ट के सवाल पर कहा, हम गुलाबी गेंद से खेलने को लेकर बिलकुल तैयार हैं, चाहे वह पर्थ में हो या गाबा में। हमने यहां डे-नाइट टेस्ट खेला है और हम इसमें अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं।

विराट ने कहा कि यह टेस्ट क्रिकेट का बहुत रोमांचकारी प्रारूप है और हम इसे खेलने को बिलकुल तैयार हैं। हम किसी भी चुनौती को तैयार हैं, चाहे गाबा हो या पर्थ, हमें फर्क नहीं पड़ता। हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और हम इस प्रारूप में कहीं भी जीतने की क्षमता रखते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख