फैब फोर में सबसे नीचे विराट कोहली, खिसके पांचवीं रैंक पर

Webdunia
बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (16:28 IST)
दुबई:टेस्ट शतक से एक साल से भी ज्यादा की दूरी विराट को लगातार टेस्ट रैंकिंग में नीचे ढकेल रही है। भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के फैब फोर में शुमार है लेकिन इस फहरिस्त में अब वह सबसे नीचे हो चुके हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और अब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट उनसे टेस्ट रैंकिंग में आगे हैं। हालांकि वह पाक के शीर्ष बल्लेबाज बाबर आजम से एक पायदान आगे हैं।

इंग्लैंड के कप्तान जो रुट और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ चेन्नई में पहले टेस्ट में अपने मैच विजयी प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में क्रमशः बल्लेबाजी और गेंदबाजी में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं।
 
रुट ने चेन्नई टेस्ट में पहली पारी में 218 और दूसरी पारी में 40 रन बनाये और इंग्लैंड को 227 रन से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। रुट ने इससे पहले श्रीलंका दौरे में दो टेस्टों में 228 और 186 रन की पारी खेली थी। भारतीय उपमहाद्वीप में खेले तीन टेस्ट मैचों में जो रूट के बल्ले से 684 रन निकले हैं।
 
इंग्लैंड के कप्तान ने दो स्थान की छलांग लगाई और भारतीय कप्तान विराट तथा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। रुट के अब 883 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ से आठ अंक और शीर्ष स्थान पर मौजूद न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्सन से 36 अंक पीछे हैं।
 
रुट की सितम्बर 2017 के बाद से यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं जबकि विराट नवम्बर 2017 के बाद से पहली बार शीर्ष तीन बल्लेबाजों में से बाहर हो गए हैं। विराट पांचवें नंबर पर लुढ़क गए हैं। लाबुशेन टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं। टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं जबकि भारत के चेतेश्वर पुजारा सातवें, न्यूज़ीलैंड के हेनरी निकोल्स आठवें, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स नौंवें और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 10वें नंबर पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ दिया है।(वार्ता)
<

Joe Root enters top three
Babar Azam, Ben Stokes move up one spot
Virat Kohli slips to No.5

A lot of changes in the latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings for batting 

Full rankings: https://t.co/OMjjVwOboH pic.twitter.com/TRwJwuRx88

— ICC (@ICC) February 10, 2021 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख