IPL मेगा नीलामी से पहले ही हार गई थी कोलकाता, प्लेऑफ से बाहर होने के रहे यह कारण

WD Sports Desk
सोमवार, 19 मई 2025 (16:15 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 58वां मुकाबला शनिवार को भारी बारिश के कारण बगैर एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई। लेकिन इसकी पटकथा पहले भाग में ही लिखी जा चुकी थी या यह कहें कि नीलामी से ही तय हो गया था कि कोलकाता का यह ही हाल होना है।

1) काम चलाऊ कमजोर कप्तान- कोलकाता नाइट राइडर्स के पतन की शुरुआत तब ही हो गई थी जब आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर नीलामी का हिस्सा नहीं थे और उनकी टीम प्रबंधन से बातचीत नाकाम रही। उनका विकल्प ढूंढने में कोलकाता को पसीने आ गए। कभी लगा कि रिंकू सिंह तो कभी लगा कि वैंकटेश अय्यर यह भूमिका निभाएंगे। लेकिन अजिंक्य रहाणे को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

अजिंक्य रहाणे  ने सलामी बल्लेबाजी तो ठीक की लेकिन कप्तानी में फिसड्डी साबित हो गए। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे को सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए देकर कोलकाता ने खरीदा था। ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना किसी के गले नहीं उतरा।

2)  रीटेन किए हुए खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन-  नवंबर 2024 में माह के पहले दिन कोलकाता ने 5 खिलाड़ियों को रीटेन किया। रिंकू सिंह इसमें सबसे अव्वल रहे।रिंकू सिंह की बात करें तो कोलकाता ने उनको 13 करोड़ रुपए देकर खर्च किया । आईपीएल 2023 में 5 छक्के लगाकर टीम को हैरतअंगेज जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह पिछले सत्र में सिर्फ 55 लाख में ही टीम में शामिल थे। कोलकाता ने मेगा नीलामी से पहले उन पर धन बरसाया। लेकिन वह अपने बल्ले से इसका मोल ना चुका सके और यह सत्र उनके लिए भुलाने लायक रहा। वह एक भी अर्धशतक ना जड़ सके और 12 मैचों में उन्होंने 32 की औसत और 153 की स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए।

सुनील नारायण पर भी कोलकाता ने 12 करोड़ रुपए खर्च किए। लेकिन वह 309 रन लुटाकर सिर्फ 10 विकेट ले पाए। वहीं बल्लेबाजी में वह सिर्फ 215 रन बना सके। कैरिबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी इतनी ही रकम मिली थी लेकिन ना ही उनका बल्ला चला ना ही गेंदबाजी। वह अब तक 20 की औसत और 167 की स्ट्राइक रेट से 167 रन बना पाए हैं जिसमें एक नाबाद अर्धशतक है। गेंदबाजी में वह 183 रन लुटाकर सिर्फ 8 विकेट ले पाए।

वहीं 4 करोड़ में खरीदे गए हर्षित राणा ने भले ही 15 विकेटें ली हो लेकिन उन्होंने अब तक 246 गेंदो में 408 रन लुटाए हैं।इस ही मूल्य पर खरीदे रमनदीप सिंह को तो कोलकाता ने उपयोग ही नहीं किया। वह 12 मैच में सिर्फ 34 रन बना पाए और एक बार भी गेंदबाजी नहीं कर पाए। अगर वरुण चक्रवर्ती के 12 करोड़ रुपयों को हटा दिया जाए तो इन खिलाड़ियों के लिए कोलकाता ने कुल 45 करोड़ रूपये खर्च किए जो पानी में गए।

3) IPL Mega Auction में वैंकटेश अय्यर को खरीदा 23 करोड़ में हुए फ्लॉप :- कोलकाता नाइट राइडर्स ने हरफनमौला वेंकटेश अय्यर को नीलामी में रीटेन नहीं किया था लेकिन नीलामी में उन पर 23.75 करोड़ रुपए खर्च किए। वेंकटेश अय्यर को मध्यक्रम की जिम्मेदारी मिली थी। एक हैदराबाद के खिलाफ उनकी 60 रनों की पारी को छोड़ दे तो वह बेहद फीके रहे। 20 के औसत और 139 रनों की स्ट्राइक रेट से वह अब तक 142 रन बना पाए। वहीं गेंदबाजी के लिए तो उनको एक भी बार बुलाया ही नहीं गया।


सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख