कोलकाता ने टूर्नामेंट के बीच में IPL खेलने की शर्तों में बदलाव पर सवाल उठाया

WD Sports Desk
बुधवार, 21 मई 2025 (22:00 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने टूर्नामेंट के बीच में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल की शर्तों में बदलाव करने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले पर, विशेषकर मैच पूरा करने के लिए समय बढ़ाने पर सवाल उठाया है।

केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने PTI (भाषा) को पुष्टि की कि उन्होंने आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमंग अमीन को एक पत्र भेजा है जिसमें एक पूर्ण मैच पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय को 60 मिनट से बढ़ाकर 120 मिनट करने के बोर्ड के फैसले पर सवाल उठाया गया है।

मैसूर ने 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए मैच को देखते हुए अमीन को पत्र लिखा है क्योंकि इससे प्ले-ऑफ में जगह बनाने की उनकी उम्मीदें खत्म हो गई थी।

मैसूर को लगता है कि उस रात 120 मिनट के अतिरिक्त समय के बाद कम से कम पांच-पांच ओवर का मुकाबला हो सकता था। इसी दिन भारत-पाकिस्तान विवाद के कारण एक सप्ताह के लिए निलंबित आईपीएल फिर से शुरू हुआ था।

मंगलवार को प्ले-ऑफ के लिए आईपीएल कार्यक्रम की घोषणा करने के अलावा बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों के लिए अतिरिक्त समय को बढ़ाकर 120 मिनट करने का भी फैसला किया।आम तौर पर ऐसा प्रावधान प्ले-ऑफ के लिए होता है लेकिन देश के कुछ हिस्सों में मानसून के कारण यह अपवाद बनाया गया है।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘प्लेऑफ चरण की तरह मंगलवार 20 मई से शुरू होने वाले लीग चरण के बचे हुए मैचों के लिए खेल की परिस्थितियों के अनुसार एक अतिरिक्त घंटा दिया जाएगा। ’’<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख