कोलकाता वनडे पर बारिश का साया, चिंता बढ़ी

Webdunia
मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (16:00 IST)
कोलकाता। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को ईडन गार्डन में होने वाले दूसरे वनडे मैच के कोलकाता में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण धुलने की आशंका प्रबल हो गई है। 
 
वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच यदि रद्द रहा तो वर्ष 2003 में टीवीएस कप फाइनल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ईडन मैदान पर होने वाले इस मात्र दूसरे मैच की मेजबानी का मौका भी हाथ से चला जाएगा। वहीं ग्राउंड स्टाफ ने मंगलवार सुबह भी पिच को बारिश से बचाने के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए। सोमवार को बारिश के कारण दोपहर में कवर से ग्राउंड को ढक दिया गया था।
 
मंगलवार को भी बारिश की यही स्थिति दिखाई दी और ग्राउंड स्टाफ ने पूरे आउटफील्ड को ही कवर कर दिया। मौसम विभाग ने इस बीच आने वाले दिनों में अधिक वर्षा की संभावना जताई है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने इस बीच इंस्टाग्राम पर कवर से ढके हुए स्टेडियम की तस्वीर साझा की है और लिखा कि मुझे संदेह है कि हम आज भी मैदान पर उतर पाएंगे।
 
वर्ष 2015 में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच ट्‍वेंटी 20 मैच ईडन गार्डन के गीला होने के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द रहा था, जिसके बाद इस ऐतिहासिक मैदान की बारिश से पिच को बचाने की तैयारियों पर सवाल उठे थे। उसके बाद से हालांकि स्टेडियम से पानी की निकासी प्रणाली को दुरुस्त किया गया है।
 
इस बीच ईडन गार्डन के मुख्य क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने भरोसा जताया है कि मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के गेंदबाजों और बल्लेबाजों को एकसमान फायदेमंद पिच मुहैया कराई जाएगी। इस मैदान पर 2003 में दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी वनडे में ऑस्ट्र‍ेलिया ने 35 रन से जीत दर्ज कर टीवीएस सीरीज़ पर कब्जा किया था।
 
हालांकि आशीष भौमिक ने संदेह जताया है कि इतने लंबे समय तक कवर से ढका होने के कारण मैदान पर अधिक उछाल नहीं मिलेगा। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी लगातार ग्राउंड स्टाफ के संपर्क में हैं और स्टेडियम की स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले भरोसा जताया था कि गुरुवार को दूसरे वनडे पर बारिश का असर नहीं होगा।
 
वर्ष 2016-17 सत्र के बाद से पिच को फिर से बिछाया गया है और इसके बाद से यहां तेज गेंदबाजों को काफी फायदा मिलता है। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां हुए वनडे मैच में सफेद गेंद से काफी घुमाव देखा गया था। ऐसे में दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाजों के लिए यह पिच फायदेमंद साबित हो सकती है।
 
दोनों टीमों के बीच चेन्नई में हुए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ नाथन काल्टर नाइल तीन विकेट लेकर काफी सफल रहे थे वहीं फार्म में चल रहे हार्दिक पांड्या ने दो विकेट निकाले थे। भारत यह मैच डकवर्थ लुईस नियम से 26 रन से जीतने के बाद पांच मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख