कोलकाता टेस्ट ड्रॉ, बने कई रिकॉर्ड

Webdunia
सोमवार, 20 नवंबर 2017 (17:51 IST)
कोलकाता। भारत-श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया। एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका यह टेस्ट जीत लेगी। वह इसकी मजबूत दावेदार लग रही थी लेकिन ऐसा हो न सका। जहां एक ओर भारत टेस्ट रैकिंग में पहले स्थान पर है वही श्रीलंका छठे स्थान पर है। जिम्‍बाब्‍वे के हाथों मिली अप्रत्‍याशित हार के बाद एंजेलो मैथ्यूज को कप्तानी भी छोड़ना पड़ी थी। श्रीलंका 35 सालों में भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। ऐसे में मैच ड्रॉ होना उसके लिए जीत से कम नही है, वहीं कोलकाता टेस्ट कई रिकॉर्ड्स के लिए भी हमेशा याद रखा जाएगा। 
 
भारतीय कप्तान कोहली पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में टेस्ट करियर की 18वां शतक लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरे किए। इस तरह से वे  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 50 शतक लगाने के मामले में हाशिम अमला की बराबरी पर आ गए हैं। कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के 8वें जबकि भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए, वहीं चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट मैच के पांचवें दिन एक नई उपलब्धि अपने नाम की है। पुजारा एक टेस्ट मैच में पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाली तीसरे भारतीय और दुनिया के नौवें खिलाड़ी बन गए। पुजारा से पहले यह कारनामा करने वाले भारतीय एमएल जयसिम्हा और रवि शास्त्री थे। 
 
लोकेश राहुल ने 2017 में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की, लेकिन वह अपनी इन पारियों को शतक में तब्दील करने पर काफी मैचों से लगे ग्रहण को नहीं हटा सके। राहुल ने इस साल सबसे ज्यादा अर्द्धशतक के मामले में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डीन एल्गर की बराबरी की। गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी इतिहास रचा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 50 विकेट पूरे किए। भुवनेश्वर ने अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए 31 पारियां लीं।
 
भारतीय टीम की तारीफ करना चाहिए कि पहली पारी में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और बहु्त कम रन पर पूरी पारी सिमट गई। उसके बाद भी वह मैच में बने रहने में कामयाब रही और दूसरी पारी में उसने यह साबित भी कर दिया कि वह विश्व की नंबर 1 टीम है। भारतीय टीम ने अंतिम क्षण तक मैच का परिणाम निकालने का प्रयास किया और अगर खराब रोशनी नही होती तो निश्चित ही इस मैच का परिणाम भारत के पक्ष में ही आता।
 
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय टीम ने पिछले 10 टेस्ट में से सिर्फ एक टेस्ट गंवाया है और 7 टेस्ट में उसे जीत मिली है। टीम इंडिया को इस मैदान पर आखिरी हार साल 2012 में इंग्लैंड के हाथों मिली थी। इस मुकाबले के अलावा टीम इंडिया कोलकाता में एक भी मैच नहीं हारी। ऐसे में बारिश से प्रभावित कोलकाता टेस्ट में जिस तरह श्रीलंका ने दमदार शुरुआत की और भारतीय टीम के पसीने छुड़ा दिए, उससे यही लग रहा था कि श्रीलंका यह टेस्ट जीत सकती है। पहली इनिंग मे सुरंगा लकमल ने शानदार गेंदबाजी की और भारत की पारी को 172 रन पर ही समेट दिया, लेकिन दूसरी पारी में श्रीलंका गेदबाजी में कमाल नही दिखा पाई, और भारत 231 रन की बढ़त लेने में कामयाब हुआ। जवाब में श्रीलंका के बल्लेबाजी कमाल नही दिखा पाए पर टेस्ट को ड्रॉ कराने में कामयाब रहे। कोलकाता टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा, लेकिन अंतिम दिन मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन ने मैच को उतार-चढ़ाव भरा बना दिया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

वर्ष हॉकी : लगातार दूसरा ओलंपिक पदक, श्रीजेश, हॉकी इंडिया लीग रहे बीते साल सुर्खियों में

अनमाेलप्रीत बने सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज (Video Highlights)

मुश्किल में फंसे रोबिन उथप्पा, लाखों की धोखाधड़ी मामले में जारी हुआ अरेस्ट वारेंट

मशहूर रेसलर रे मिस्टीरियो सीनियर का निधन, खेल जगत में शोक का माहौल

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने पर टूट चुके हैं मैकस्वीनी, बुमराह ने किया था 4 बार आउट

अगला लेख