Match fixing प्रकरण में KSCA प्रबंध समिति का सदस्य गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (17:58 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) की प्रबंध समिति के सदस्य सुधींद्र शिंदे (Sudhindra Shinde) को कर्नाटक प्रीमियर लीग में कथित मैच फिक्सिंग के संबंध में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 
 
बेंगलुरु पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने कहा, ‘काफी सबूतों के आधार पर सुधींद्र शिंदे को गिरफ्तार किया गया है।’ केंद्रीय अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है जिन्होंने मैच फिक्सिंग के संबंध में शिंदे से 2 दिन तक पूछताछ की गई और फिर उन्हें अंत में गिरफ्तार किया गया।
 
वह केपीएल की एक टीम बेलागावी पैंथर्स के कोच थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शिंदे ने अली अशफाक तारा के साथ कथित रूप से कुछ मैचों को फिक्स किया था।’

अधिकारी ने कहा कि शिंदे को बुधवार को हिरासत में ले जाया जाएंगा ताकि अन्य के इसमें शामिल होने के बारे में पूछताछ की जा सके। अभी तक शिंदे सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तारा इस मामले में गिरफ्तार किए जाने वाले पहले व्यक्ति थे। 
 
केपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण तब सामने आया जब बेलारी टस्कर्स के गेंदबाज भावेश गुलेजा ने पुलिस में अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज सय्याम और ड्रमर भावेश बाफना के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। 
 
राव ने खिलाड़ियों और अन्य से इस प्रकरण में सरकारी गवाह बनने को कहा है। राव ने कहा, ‘इस प्रकरण में इतने सारे लोग शामिल हैं, इसलिए मैंने उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि आपराधिक दंड संहिता में सरकारी गवाह बनने का प्रावधान है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अगर वे आकर हमारे पास स्वीकार करते हैं कि उन्होंने गलती की है तो हम उन्हें सरकारी गवाह का दर्जा देंगे और अपनी जांच करेंगे। हम उन्हें यह पेशकश दे रहे हैं।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख