Match fixing प्रकरण में KSCA प्रबंध समिति का सदस्य गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (17:58 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) की प्रबंध समिति के सदस्य सुधींद्र शिंदे (Sudhindra Shinde) को कर्नाटक प्रीमियर लीग में कथित मैच फिक्सिंग के संबंध में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 
 
बेंगलुरु पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने कहा, ‘काफी सबूतों के आधार पर सुधींद्र शिंदे को गिरफ्तार किया गया है।’ केंद्रीय अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है जिन्होंने मैच फिक्सिंग के संबंध में शिंदे से 2 दिन तक पूछताछ की गई और फिर उन्हें अंत में गिरफ्तार किया गया।
 
वह केपीएल की एक टीम बेलागावी पैंथर्स के कोच थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शिंदे ने अली अशफाक तारा के साथ कथित रूप से कुछ मैचों को फिक्स किया था।’

अधिकारी ने कहा कि शिंदे को बुधवार को हिरासत में ले जाया जाएंगा ताकि अन्य के इसमें शामिल होने के बारे में पूछताछ की जा सके। अभी तक शिंदे सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तारा इस मामले में गिरफ्तार किए जाने वाले पहले व्यक्ति थे। 
 
केपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण तब सामने आया जब बेलारी टस्कर्स के गेंदबाज भावेश गुलेजा ने पुलिस में अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज सय्याम और ड्रमर भावेश बाफना के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। 
 
राव ने खिलाड़ियों और अन्य से इस प्रकरण में सरकारी गवाह बनने को कहा है। राव ने कहा, ‘इस प्रकरण में इतने सारे लोग शामिल हैं, इसलिए मैंने उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि आपराधिक दंड संहिता में सरकारी गवाह बनने का प्रावधान है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अगर वे आकर हमारे पास स्वीकार करते हैं कि उन्होंने गलती की है तो हम उन्हें सरकारी गवाह का दर्जा देंगे और अपनी जांच करेंगे। हम उन्हें यह पेशकश दे रहे हैं।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख