Biodata Maker

कुलदीप यादव बोले, धोनी ने मेरा 50 प्रतिशत काम आसान किया...

Webdunia
शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (14:25 IST)
डरबन। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर मिली सफलता का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा कि पूर्व कप्तान ने स्टम्प के पीछे से उपयोगी सलाह देकर उनका आधा कार्यभार कम कर दिया। 
 
यादव और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मिलकर 5 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट पर 269 रन पर रोका। भारत ने 6 विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल करके 6 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। यादव ने 10 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए जिनमें जेपी डुमिनी, डेविड मिलर और क्रिस मौरिस के विकेट शामिल थे।
 
यादव ने कहा कि मैं पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खेल रहा था और समझ में नहीं आ रहा था कि कैसी गेंद डालूं? मेरे लिए यह नया अनुभव था। मैं माही भाई से पूछ रहा था और उन्होंने कहा कि जैसे गेंदबाजी कर रहे हो, वैसे ही करो। वे विकेट के पीछे से सलाह देते हैं और इससे काम आसान हो जाता है।
 
उन्होंने कहा कि हम युवा हैं और हमारे पास उतना अनुभव नहीं है। यही वजह है कि माही भाई हमें सलाह देते हैं। विराट भाई हमेशा कहते हैं कि 1 अतिरिक्त विकेट 10 रन बचाने से ज्यादा अहम है। यदि कप्तान ऐसा कह रहा है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।
 
चहल के साथ तालमेल के बारे में यादव ने कहा कि हमारे बीच काफी आपसी समझ है। हम 5 साल से साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस में भी हम साथ थे। विदेशी सरजमीं पर पहली बार खेलने की चुनौती के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां खेल रहे हैं। बचपन से मैं सीमेंट की विकेटों पर गेंदबाजी कर रहा हूं। यह मेरे लिए कठिन विकेट था। यहां गेंद टर्न ले रही थी जिससे मुझे मदद मिली। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख