कुलदीप यादव ने खोला ईडन गार्डन की पिच पर मिली कामयाबी का राज

Webdunia
सोमवार, 5 नवंबर 2018 (18:29 IST)
कोलकाता। विंडीज के खिलाफ पहले ट्वंटी-20 मैच में 3 विकेट झटककर भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाने वाले 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी सफलता के लिए ईडन गार्डन की विकेट और आउटफील्ड के व्यवहार से भली-भांति परिचित होना बताया है।
 
 
कुलदीप यादव ने पहले टी-40 मैच में रविवार को 'मैन ऑफ द मैच' चुने जाने पर कहा कि मुझे आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से इस मैदान पर ज्यादातर मैच खेलने का फायदा मिला। जब आप किसी एक मैदान पर कई मैच खेले हों, तो उसका बहुत अधिक फायदा मिलता है। आप विकेट व आउटफील्ड आदि से अच्छी तरह से परिचित होते हैं। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।
 
'चाइनामैन' गेंदबाज ने कहा कि मुझे यहां खेलने का खासा अनुभव है। मुझे जब गेंद थमाई गई तो अच्छी तरह पता था कि अगर आप इस पिच पर अपनी गति बदलते हैं, तो आपको इसका फायदा मिलेगा। इससे मुझे काफी मदद मिली और मेरा आत्मविश्वास बढ़ा।
 
उन्होंने कहा कि हरफनमौला क्रुणाल पांड्या को 7वें ओवर पर गेंद मिली जिसके बाद अगला ओवर उन्हें करने को मिला। हमारे बीच केवल इतनी ही बात हुई कि विकेट से टर्न नहीं मिल रही है लेकिन गेंद पर ग्रिप बन रही है। बस इसके बाद विकेट निकलते चले गए।
 
गौरतलब है कि कुलदीप के खतरनाक स्पेल के चलते कैरिबायाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 109 रन ही बना सकी थी। छोटे लक्ष्य का हालांकि पीछा करते हुए एक बार भारतीय बल्लेबाजी भी लड़खड़ाई थी, मगर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (31 नाबाद) की संयमित पारी की बदौलत भारत ने पहले टी-20 मैच में मेहमान टीम को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पृथ्वी शॉ से लेकर शार्दूल ठाकुर, इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला नीलामी में खरीदार

IPL 2025 Mega Auction में बुमराह का जोड़ीदार पाकर बेहद खुश है अंबानी परिवार

एक खास जीत, अपने बेटे को बताने के लिए मेरे पास कई कहानियां हैं : भावुक हुए बुमराह

Adelaide Test : रोहित शर्मा के आने के बाद केएल राहुल को टीम में मिलेगी जगह? Playing XI देखना होगा दिलचस्प

गांगुली की गुगली, ऑस्ट्रेलिया टीम को बताया सिर्फ 1 ही रास्ता बचा है (Video)

अगला लेख