22 महीने बाद खेला टेस्ट, बल्ले से 40 रन, गेंद से 5 विकेट, कुलदीप के कोच ने कहा 'बाहर रखा ही क्यों'

Webdunia
शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (13:55 IST)
कानपुर: बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन कर रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने कहा कि उनका शिष्य एक योद्धा है जो मौका मिलने पर देश के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिये आतुर रहता है।

कुलदीप ने बंगलादेश के खिलाफ पहली पारी में बल्ले से 40 रन का योगदान देकर टीम के स्कोर को 400 के पास पहुंचाने में अहम योगदान दिया, जबकि अपनी धारदार गेंदबाजी से  मेजबान टीम के 5 महत्वपूर्ण विकेट झटके।

कुलदीप के कोच कपिल पांडे ने बातचीत में कहा, “कुलदीप एक फाइटर है। वह ऐसा गेंदबाज है जिसकी विकेट की भूख कभी नहीं मिटने वाली है। करीब 18 महीने भारतीय टीम से दूर रहने वाले इस गेंदबाज ने आज दिखा दिया कि उसे जब-जब मौका मिलेगा वह विकेट निकालेगा। टेस्ट मैचों में उसका चार विकेटों का औसत अधिकतर रहा है। उसकी गेंदबाजी में अभी भी काफी धार है।"

कुलदीप ने भले ही भारत के लिये सिर्फ आठ टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन वह अब तक 14 पारियों में 35 विकेट ले चुके हैं। साथ ही उन्होंने 3 बार पांच विकेट भी झटके हैं।

कपिल ने कहा, "कुलदीप को सिडनी (2019) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लेने के बाद भी टीम में मौका नहीं मिला था, जबकि इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।"कपिल ने बताया कि भारतीय टीम से दूर रहने के दौरान कुलदीप ने अपने अभ्यास में कोई कमी नहीं आने दी।

कपिल ने कहा, "आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा नहीं बनने से कुलदीप थोड़ा निराश हुए थे मगर मैंने उन्हें सकारात्मक सोच के साथ लगातार अभ्यास की सलाह दी। इसका नतीजा यह हुआ कि दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलते हुए कुलदीप ने कोलकाता के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और कोलकाता को दिल्ली से दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा।"

उन्होंने कहा, "कुलदीप ने आईपीएल में 21 विकेट निकाले, हालांकि इसके बाद भी वह टी20 विश्वकप 2022 के लिये टीम में जगह नहीं बना सके। इसको नजरअंदाज करते हुए उन्होंने टेस्ट मैच को ध्यान में रखकर स्थानीय स्तर पर लीग मैच और घरेलू टूर्नामेंट में खुद को व्यस्त रखा। अभ्यास में निरंतरता का फल आज उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फिर से दिख रहा है जिससे टीम प्रबंधन के साथ-साथ लाखों खेल प्रेमी खुश हैं। यही एक खिलाड़ी की जरूरत है।"

भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का नहीं करने के सवाल पर कुलदीप ने कहा कि ऐसा कई बार हुआ जब उन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अगले मैच में बैठा दिया गया। इसकी वजह टीम संयोजन अथवा प्रबंधन की उस मैच में जरूरतें हो सकती हैं और इससे उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। आखिरकार हर खिलाड़ी का पहला सपना अपनी टीम को जीतते देखना होता है।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 13 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये।बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने दूसरे ही ओवर में स्पिनर तैजुल इस्लाम को गेंद सौंपी चूंकि तेज गेंदबाज इबादत हुसैन की कमर में दर्द था । गिल विवादित डीआरएस फैसले पर पगबाधा आउट होने से बचे।इससे पहले कुलदीप ने इबादत (17) को आउट करके अपने कैरियर में तीसरी बार पारी के पांच विकेट लिये।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख