37 साल के लसिथ मलिंगा टी-20 विश्व कप 2021 में खेलेंगे श्रीलंका के लिए!

Webdunia
सोमवार, 10 मई 2021 (19:45 IST)
कोलंबो:श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा जल्‍द ही राष्‍ट्रीय चयनकर्ताओं से मिलकर अपने भविष्‍य के बारे में बातचीत करेंगे। 37 साल के तेज गेंदबाज शायद अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, लेकिन वह अब भी आगामी टी-20 विश्‍व कप के लिए श्रीलंका की योजनाओं में शामिल हैं।
 
श्रीलंका राष्‍ट्रीय चयन समिति के चेयरमैन प्रमोद विक्रमासिंघे ने कहा कि वह आगामी टी-20 कार्यक्रम की योजनाओं और इस साल टी-20 विश्‍व कप को लेकर श्रीलंकाई दिग्‍गज से अगले कुछ दिनों में बातचीत करेंगे। राष्‍ट्रीय चयन समिति के चेयरमैन प्रमोद विक्रमासिंघे ने एक अखबार से बातचीत में कहा, 'हम जल्‍द ही मलिंगा से बातचीत करेंगे। वह आगामी टी20 दौरों के लिए हमारी योजनाओं में शामिल हैं, जिसमें अक्‍टूबर में होने वाला टी-20 विश्‍व कप शामिल है।'
 
विक्रमासिंघे ने सभी को ध्‍यान दिलाया कि मलिंगा श्रीलंका के महानतम खिलाड़‍ियों में से एक हैं और साथ ही कहा कि तेज गेंदबाज इस समय उपलब्‍ध विकल्‍पों में से बेहतर हैं। विक्रमासिंघे ने कहा, 'हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि मलिंगा अपने मौजूदा फॉर्म के आधार पर भी हमारे देश के महानतम गेंदबाजों में शामिल हैं। उनके रिकॉर्ड्स यह साबित करते हैं। अब एक के बाद एक दो टी-20 विश्‍व कप आने हैं, इस साल और अगले साल। हम अगले कुछ दिनों में जब मलिंगा से मिलेंगे तो उनसे इस संबंध में बातचीत करेंगे।'
<

"There has never been a bowler like him, and there never will be."

A legend of the game, Lasith Malinga has written a special story for himself in cricketing history. Here's what prominent names in the sport have to say about his legacy #LionsRoar pic.twitter.com/cGMinD23yo

— ICC (@ICC) July 6, 2019 >
लसिथ मलिंगा ने कहा कि वह फटाफट क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए अब भी बेकरार हैं। उन्‍होंने कहा कि वह श्रीलंकाई रंग पहनने के बाद दमदार प्रदर्शन करना चाहते हैं। मलिंगा ने कहा, 'मैं टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट से संन्‍यास ले चुका है, लेकिन टी-20 से नहीं। मैं यह भी जानना चाहता हूं कि कैसे चयन समिति मेरे जैसे सीनियर खिलाड़ी की राष्‍ट्रीय टीम में सेवाएं लेना चाहती है। मेरे करियर में मैंने कई बार साबित किया कि मैं लंबे ब्रेक के बाद दमदार वापसी करके अपने देश के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं।'
 
2014 टी-20 विश्‍व कप विजयी श्रीलंकाई टीम के सदस्‍य रहे मलिंगा ने अब तक 85 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 107 विकेट चटकाए हैं।(वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया