जसप्रीत बुमराह अकेले चने की तरह फोड़ते रहे भाड़, नहीं मिला किसी का साथ, ऑस्ट्रेलियाई मान गए लोहा

कृति शर्मा
सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (16:53 IST)
Jasprit Bumrah in BGT 2024-25 : भारतीय टीम मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक तरीके से हारी। भारत को पांचवे दिन 340 का टारगेट दिया गया था, लेकिन सीनियर प्लेयर्स के एक बार फिर फ्लॉप होने के बाद टीम इंडिया इस मैच को ड्रॉ करवाने की उम्मीद में थी लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर पूरी तरह हावी हो चुकी थी और बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम को 184 रनों की हार झेलनी पड़ी। इस मैच में जसप्रीत बुमराह से 50 से ज्यादा ओवर करवाए गए, और फैंस का मानना है कि उन्हें ओवर यूज़  (Over Use) किया गया।

ALSO READ: बांग्लादेश के अंपायर ने दिया था यशस्वी को आउट, रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल

एक वक्त था जब जसप्रीत बुमराह बिल्कुल ही थके हुए दिखाई दे रहे थे लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनसे ओवर डलवाते गए क्योंकि इस पूरी सीरीज की बात करें तो अब तक बोलिंग डिपार्टमेंट में सिर्फ बुमराह ही हैं, जिनपर जब जब भरोसा जताया गया उन्होंने रिजल्ट लाकर दिखाया लेकिन उन्हें गेंदबाजी में सपोर्ट नहीं मिला और वे मैदान पर बिल्कुल अकेले दिखाई दिए।

<

Jasprit Bumrah

3rd Test match (34.0-10-94-9)
4th Test match (53.2-16-156-9)

Situation of Jaspreet bumrah right now : #INDvsAUS pic.twitter.com/kXkxy1CCwq

— Aniket (@han_nahi_toh) December 30, 2024 >
ALSO READ: विराट-रोहित का सुपर फ्लॉप शो जारी, फैंस का गुस्सा हुआ बेकाबू



ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे अकेले गेंदबाज दिखे जिसके सिर भारत को मैच जीताने का जूनून सवार था, हाँ, उनका साथ मोहम्मद सिराज ने बीच बीच में जरूर दिया लेकिन अगर उन्हें दूसरों से लगातार सपोर्ट मिलता जाता तो शायद आज हालात कुछ और होते, हर मैच में उनका प्रदर्शन असाधारण रहा, 
 
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 4 मैचों में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन 

- 30 विकेट
- 12.83 औसत
- 28.27 स्ट्राइक रेट
- 2.73 इकोनॉमी
- 3 बार पांच विकेट हॉल

पहला टेस्ट, पर्थ   
पहली इनिंग : 5 विकेट 
दूसरी इनिंग : 3 विकेट 
 
दूसरा टेस्ट, एडिलेड 
पहली इनिंग : 4 विकेट 
 
तीसरा टेस्ट, गाबा 
पहली इनिंग : 6 विकेट 
दूसरी इनिंग : 3 विकेट 
 
चौथा टेस्ट, मेलबर्न
पहली इनिंग : 4 विकेट 
दूसरी इनिंग : 5 विकेट 
 
4 मैचों जसप्रीत बुमराह ने 30 विकेट चटकाए (ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी एक सीरीज में किसी मेहमान गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक), चौथे टेस्ट में उन्होंने अपना 9 Wicket Haul भी प्राप्त किया और यही नहीं, चौथे टेस्ट में उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि (Milestone) अपने नाम की। जसप्रीत बुमराह बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए।
 
UNI

 
टेस्ट क्रिकेट में 200 या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह एकमात्र गेंदबाज हैं जिनका औसत 20 से कम है। वेस्टइंडीज के मैलकम मार्शल (20.94 के औसत से 376 विकेट), जोएल गार्नर (20 के औसत से 259 विकेट) और कर्टली एंब्रोस (20.99 के औसत से 405 विकेट) के अलावा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (26.45 के औसत से 704 विकेट) और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्रा (21.64 के औसत से 563 विकेट) भी 20 से कम के एवरेज से विकेट नहीं चटका पाए थे।


X (पूर्व Twittter) पर Fans का रिएक्शन

<

Rohit sharma using Jasprit Bumrah in this series pic.twitter.com/rnproQrUNt

— Abhishek (@MSDianAbhiii) December 29, 2024 >
<

Jasprit Bumrah gave it all for India, Just feel pic.twitter.com/cBedo69zRO

< — The Khel India (@TheKhelIndia) December 30, 2024 > <

That stare from Jasprit Bumrah after the final wicket. Bro was like F*ck it. pic.twitter.com/EfLP2VLost

< — R A T N I S H (@LoyalSachinFan) December 29, 2024 > <

Jasprit Bumrah has too much workload.

<

Narayana Murthy:
pic.twitter.com/84Qlf4Frua

— Abhishek (@MSDianAbhiii) December 30, 2024 > <

Jasprit Bumrah pic.twitter.com/JUjgUVVGUz

Show comments

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बताया किसकी वजह से हारे बॉक्सिंग डे टेस्ट

विराट-रोहित का सुपर फ्लॉप शो जारी, फैंस का गुस्सा हुआ बेकाबू

मिटा है मेलबर्न का मद, 184 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके लकी ग्राउंड पर हराया

यशस्वी जायसवाल के साथ हुई बेईमानी, SNICKO में नहीं दिखा कोई मूवमेंट

वर्ष 2024 में भारतीय क्रिकेट: ICC ट्रॉफी का इंतजार खत्म किया पर घरेलू श्रृंखला में मिली हार