अगले 10 दिन में 3 खिलाड़ियों को 33 करोड़ खर्च कर नीलामी से पहले शामिल कर सकती है 2 नई फ्रैंचाइजी

Webdunia
बुधवार, 12 जनवरी 2022 (16:47 IST)
नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नई आईपीएल टीम अहमदाबाद की सफल बोली लगाने वाले सीवीसी कैपिटल के मामले को सुलझाने के बाद दोनों नई आईपीएल टीमों अहमदाबाद और आरपीएसजी ग्रुप की लखनऊ को आईपीएल प्रणाली में एकीकृत करने की दिशा में पहला कदम उठाया है और औपचारिक रूप से उन्हें खिलाड़ियों को साइन करने के लिए अधिकृत कर दिया है।

बीसीसीआई ने बुधवार सुबह भेजे एक ई-मेल के जरिए दोनों टीमों को खिलाड़ियों को साइन करने के लिए हरी झंडी दे दी। क्रिकबज के मुताबिक लखनऊ और अहमदाबाद टीम को अनुबंध प्रक्रिया पूरी करने के लिए 22 जनवरी तक का समय दिया गया है। दोनों टीमें मेगा नीलामी से इतर अधिकतम तीन खिलाड़ियों को साइन कर सकती हैं, जिसमें एक से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हाेना चाहिए। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दोनों नई टीमों को मंजूरी पत्र दिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके पास 22 जनवरी को शाम पांच बजे तक खिलाड़ियों को साइन करने का समय है।

उल्लेखनीय है कि टीमों को पहले दो हफ्ते का समय दिए जाने की उम्मीद थी, लेकिन यह माना जा रहा है कि सीवीसी कैपिटल का मामला काफी समय से अटके रहने से बर्बाद हुए समय के मद्देनजर अब 10 दिन पर्याप्त होंगे। सीवीसी के मुद्दे ने पूरी आईपीएल प्रक्रिया को रोक दिया था। 22 जनवरी की समय सीमा का मतलब यह भी है कि मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को ही पूरी होगी, जैसा कि मूल रूप से योजना बनाई गई थी, क्योंकि बीसीसीआई के पास नीलामी रजिस्टर के लिए खिलाड़ियों का नामांकन पूरा करने के लिए पर्याप्त समय है।

नीलामी से पहले 3 खिलाड़ियों को साइन कर सकती है नई टीमें

बीसीसीआई की ओर से जारी सामान्य एडवाइजरी के अनुसार नई टीमों के पास मेगा नीलामी से इतर खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 33 करोड़ रुपए का पर्स होगा। पहले खिलाड़ी के लिए 15 करोड़, दूसरे खिलाड़ी के लिए 11 करोड़ और तीसरे खिलाड़ी के लिए सात करोड़ रुपए खर्च किए जा सकेंगे। वहीं अगर वे तीन कैप्ड खिलाड़ियों को साइन करती हैं तो उनके पास दो खिलाड़ियों के लिए 24 करोड़ रुपए का पर्स होगा, जबकि एक कैप्ड खिलाड़ी 14 करोड़ रुपए में खरीदा जा सकेगा।

वहीं एक अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए उन्हें केवल चार करोड़ रुपए खर्च करने होंगे, जैसे कि अन्य आठ मूल टीमें कर सकती हैं, जिन्हें अधिकतम चार खिलाड़ियों को साइन करने का अधिकार है।

एडवाइजरी के मुताबिक नई टीमें हालांकि एक से अधिक अनकैप्ड खिलाड़ी को साइन नहीं कर सकती हैं और अगर वे निर्धारित शुल्क से अधिक भुगतान करना चाहती हैं तो इसके लिए शर्त यह होगी कि उनके 90 करोड़ रुपए के कुल पर्स से इतने पैसे काट लिए जाएंगे।

इस बीच जैसा कि व्यापक रूप से सुना जा रहा है कि संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप के स्वामित्व वाली लखनऊ टीम लोकेश राहुल को अपने पहले खिलाड़ी के रूप में चुनने के लिए पूरी तरह तैयार है। राहुल के टीम के कप्तान बनने की पूरी उम्मीद है। वहीं यह माना जा रहा है कि लखनऊ टीम कैगिसो रबादा और मार्कस स्टॉयनिस जैसे कुछ विदेशी खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर रही है। उम्मीद है कि कुछ दिनों में वह नामों की घोषणा कर देगी।

उधर हार्दिक पांड्या के सीवीसी के स्वामित्व वाली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन प्रबंधन अभी अपने स्वामित्व पर अनिश्चितता के कारण इस बारे में चुप्पी साधे हुए है, हालांकि अब जब बीसीसीआई ने सीवीसी को हरी झंडी दे दी है तो अहमदाबाद टीम प्रबंधन की ओर से कोचिंग स्टाफ सहित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करने की उम्मीद है, जिसमें गैरी कर्स्टन, आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी जैसे खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है।

ALSO READ: ViVo से BCCI ने तोड़ा नाता, TaTa बना IPL का टाइटल स्पॉंसर

गवर्निंग काउंसिल की बैठक में आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी की तारीखों पर भी चर्चा हुई और आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पुष्टि की कि नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी, हालांकि बीसीसीआई ने अभी फैसला नहीं किया है कि लखनऊ और अहमदाबाद टीम को खिलाड़ियों को साइन करने के लिए कितना समय दिया जाना है। उन्हें कम से कम कुछ हफ्ते दिए जाने की उम्मीद है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

बिना सर्टिफिकेट के शमी नहीं होंगे टीम में शामिल, रोहित ने साफ की तस्वीर

वह निराश दिख रहा था, अश्विन की विदाई से खुश नहीं कपिल देव

जल्द 50 साल का हो जाएगा वानखेड़े स्टेडियम, जश्न की तैयारियों में जुटा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन

चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत के मैच पाकिस्तान में नहीं होंगे, ICC ने दी बड़ी अपडेट

3 साल तक Hybrid Model में होगा INDvsPAK मुकाबला, ICC ने लगाई मुहर

अगला लेख